Youtube May Stop : Tiktok की तरह भारत में जल्द बंद होने वाला है यूट्यूब? चाइल्ड सेक्सुअल के चलते होगी कार्यवाही

Follow Us
Share on

Youtube May Stop : भारत में यूट्यूब के हेड आफ पब्लिक पॉलिसी और सरकारी अफेयर्स Mira Chatt को एक नोटिस भेजा गया है। यह नोटिस नेशनल कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ चाइल्ड राइट्स के तरफ से दिया गया है। नोटिस में कहा गया है कि वह चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज कंटेंट पर रोक लगाने में यूट्यूब कंपनी फेल हुई है। इसके साथ ही उसने बच्चों से संबंधित कई कंटेंट पर रोक नहीं लगाया है।

New WAP

भारत में Youtube May Stop

NCPCR की हेड Priyanka Kanoongo ने 10 जनवरी को पत्र लिखते हुए मीरा को ऑफिस में पेश होने के लिए कहा। अगर वह पेश नहीं होती तो इसके बाद यूट्यूब के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि अगर यूट्यूब की भारत की हेड यहां पर पेश नहीं होती है तो कानूनी कार्रवाई करना होगा।

बच्चों के अधिकार के लिए काम करने वाली बॉडी ने मीरा चट्ट से कहा कि वह ऐसे चैनल की लिस्ट लेकर पेश हो जो बच्चों के खिलाफ आपत्तिजनक कंटेंट पेश करते हैं। ऐसे में चैनल के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।लेकिन लिस्ट सामने आने के बाद यूट्यूब से इनपर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा जा सकता है।

इस दौरान महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने यूट्यूब इंडिया के अधिकारियों और कुछ ऐसे चैनल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है जो बच्चों के खिलाफ आपत्तिजनक कंटेंट पेश करते हैं। ऐसे में यूट्यूब को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि अभी तक यूट्यूब इंडिया की तरफ से किसी भी मेल का जवाब नहीं दिया गया है।

New WAP

यह भी पढ़ें : ट्रेन VS एरोप्लेन किसकी इंजन होती है सबसे ज्यादा ताकतवर? जानकारी पढ़कर चकरा जायेगा दिमाग

इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि बच्चों को लेकर आपत्तिजनक कंटेंट पर रोक लगी थी। IT RULS 3(1)(b) के अंतर्गत ऐसे कंटेंट पेश करने के लिए कार्रवाई की जा सकती है। यूट्यूब के द्वारा ऐसे कंटेंट पर रोक लगाने के लिए जरूरी कदम उठाया जाना चाहिए।


Share on