Train & Plane Engine Power : ट्रेन VS एरोप्लेन किसकी इंजन होती है सबसे ज्यादा ताकतवर? जानकारी पढ़कर चकरा जायेगा दिमाग

Follow Us
Share on

Train & Plane Engine Power : आज के समय में लोग लंबी दूरी तय करने के लिए प्लेन का सहारा लेते हैं, वही छोटी या बड़ी कोई भी दूरी तय करने के लिए ट्रेन का सहारा लिया जाता है। अक्सर लोग ट्रेन में सफर करते हैं तो उनके दिमाग में सवाल आता है की ट्रेन और प्लेन में किसकी इंजन सबसे ज्यादा मजबूत होती है।

New WAP

आज हम ट्रेन और प्लान के इंजन के बारे में जानेंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कोरा पर किसी ने यह सवाल किया है की ट्रेन और हवाई जहाज के इंजन (Train & Plane Engine Power) में किसकी इंजन सबसे ज्यादा शक्तिशाली होती है। तो आईए जानते हैं इसके बारे में.

सोशल साइट Quora पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

जागृत बनर्जी नाम की एक यूजर ने कहा कि एक प्लेन का इंजन सब ट्रांसपोर्ट वाहनों में सबसे ज्यादा शक्तिशाली होता है। अगर हम पैसेंजर ट्रेन के इंजन की बात करें तो उसका पावर 4000 से 6000 हॉर्सपावर होता है। वही एक इंजन लगभग 1000 तन की ट्रेन को 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति दे सकता है।

बात अगर हम पैसेंजर ट्रेन की करें तो एक टू इंजेक्ट प्लेन जैसे एअरबस ए 320 की एक इंजन 40000 से 50000 हॉर्स पावर की होती है। नवदीप सिंह नाम के यूजर ने कहा कि प्रेम का इंजन बेस्ट होता है।

New WAP

जानिए क्या कहते हैं इंटरनेट रिसोर्सेज

अन्य सोर्सेज के जरिए जाने की कोशिश करते हैं। हाउ स्टफ वर्क वेबसाइट के अनुसार आधुनिक ट्रेन के इंजन 4200 तक के हॉर्स पावर को जनरेट करती है। पिछले महीने भारतीय रेलवे ने ट्विटर पर पोस्ट किया था जिसमें भारत के सबसे शक्तिशाली इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन का वीडियो सामने आया।

यह भी पढ़ें : यह है दुनिया का सबसे महंगा प्राइवेट जेट, 4 हजार करोड़ में मिलती है आसमान में 7 स्टार होटल जैसी सुविधा

बात अगर हवाई जहाज की करें तो मोनोरो वेबसाइट के अनुसार 30000 हॉर्सपावर तक इंजन शक्ति पैदा करता है। प्लेन का इंजन ट्रेन से ज्यादा शक्तिशाली होता है और यह काम समय में अधिक दूरी तय करता है।


Share on