देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों हाल ही में हुए अपने रोड शो को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में बने हुए हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने संसदीय क्षेत्र बनारस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का लोगों ने काफी उत्साह के साथ स्वागत किया। पीएम मोदी अंतिम चरण के चुनाव में आखिरी बार प्रचार करने पहुंचे थे।

इस दौरान उनका बड़ा रोड शो हुआ इस दौरान सभी ने फूलों की बरसात की कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए इतना ही नहीं पीएम ने भी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों द्वारा जोर-शोर से प्रचार किया गया है ऐसे में प्रचार के आखिरी घंटों में पीएम मोदी द्वारा किए गए इस रोड शो का उनकी पार्टी को बड़ा फायदा मिलने वाला है।

बनारस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ भगवान के सामने आराधना करते हुए भी नजर आए थे। इस दौरान की भी कई तस्वीरें सामने आई है। लेकिन हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें ऐसी सामने आई है। जिसमें वे एक छोटी सी दुकान में बैठकर चाय की चुस्की ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि यहां बनारस की काफी फेमस दुकान है जिसे पप्पू संचालित करते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बनारस में पप्पू की चाय काफी ज्यादा फेमस है क्योंकि आज भी पप्पू अंग्रेजी तौर तरीकों से चाय बनाते हैं यही कारण है जो उनकी दुकान और उनकी चाय को काफी फेमस और आम चाय से अलग बनाता है। पप्पू कि चाय बनाने की ट्रिक भी काफी अलग है। जिसमें वे गर्म पानी और चाय पत्ती को मिलाकर पेय अलग से तैयार रहता है, जिसे ग्लास में रखे दूध, चीनी या नींबू में डाला जाता है।

जिसकी वजह से इस चाय का स्वाद कुछ अलग ही रहता है। इस दौरान कि और भी पीएम मोदी की तस्वीरें सामने आई है जिसमें वे पान खाते हुए भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी देश के बड़े राजनेता होने के साथ ही व्यक्तित्व के भी बड़े धनी है। वे सभी इंसानों को एक समान नजरिए से देखते हैं, सभी का सम्मान करते हैं। यही कारण है कि आज पीएम मोदी को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।