जानें कितनी पढ़ी लिखी है सनी देओल की बहु दृशा आचार्य ? बेटे करण देओल पर पड़ती है भारी

Follow Us
Share on

Karan Deol Drisha Acharya Education : बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल (Karan Deol) और दृशा आचार्य (Drisha Acharya) की शादी काफी धूमधाम से हुई है। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है और पसंद भी की जा रही है। करण देओल सनी देओल के सबसे बड़े बेटे हैं जिनकी शादी में बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी। बॉलीवुड इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की ही चर्चाएं हो रही है।

New WAP

करण देओल (Karan Deol) ने शादी में क्रीम कलर का शेरवानी पहना हुआ था तो वहीं दृशा आचार्य (Drisha Acharya) ने लाल कलर का लहंगा पहनना हुआ था। दोनों की जोड़ी बहुत खूबसूरत लग रही थी। पेशे से टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट दृशा आचार्य बॉलीवुड इंडस्ट्री से ही है वह मशहूर फिल्म मेकर बिमल रॉय की परपोती है। उनके पिता सुमित आचार्य स्पोर्ट्समैन है और मां चिमू बी वेडिंग प्लानर, स्टाइलिस्ट और इंटीरियर डिजाइनर है। लेकिन फिर भी दृशा आचार्य परदादा का सरनेम रॉय ही लगाती है। रिपोर्ट के मुताबिक करण और दृशा बचपन के दोस्त हैं।

यह भी पढ़ें : रश्मिका मंदाना को लगा 80 लाख रुपये का चूना, एक्ट्रेस को उठाना पड़ा इतना बड़ा कदम

करण देओल की पढ़ाई

धर्मेंद्र के पोते व सनी देओल और पूजा देओल के बड़े बेटे करण देओल (Karan Deol) का जन्म 27 नवंबर 1990 को मुम्बा में हुआ था। अपने परिवार की प्रथा निभाते हुए करण ने भी बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है। करण देओल की पढ़ाई मुंबई के जुहू स्थित स्कूल मोन्डिएल वर्ल्ड स्कूल से हुई है। इसके बाद अभिनय के लिए उन्होंने न्यूयॉर्क के स्टेला एडलर एक्टिंग स्कूल से अभिनय में महारत हासिल की है।

New WAP

यह भी पढ़ें : शूटिंग बीच में रोक विद्युत् जामवाल ने थर्ड जेंडर के साथ किया कुछ खास, जो बॉलीवुड स्टार ने कभी नहीं किया

दृशा आचार्य की पढ़ाई

मशहूर फिल्म मेकर बिमल रॉय की परपोती दृशा आचार्य (Drisha Acharya) का जन्म 25 फरवरी 1991 को मुंबई में हुआ था। अपना बाल जीवन दिल्ली में गुजारने के बाद वह दुबई चली गई थी जहां उन्होंने जुमेराह कॉलेज (Jumeirah College) से अपनी पढ़ाई पूरी की है। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए कनाडा के टोरंटो शहर चली गई जहां उन्होंने योर्क यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई पूरी की है। दृशा आचार्य टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में महारत रखती है और बतौर नेशनल प्रोग्राम मैनेजर के वर्तमान में काम कर रही हैं।


Share on