Most Expensive EV : जानिए भारत की पांच सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार के बारे में? टॉप माइलेज और फीचर्स जीत लेते हैं लोगों का दिल

Follow Us
Share on

Most Expensive EV : भारत में इलेक्ट्रिक कार की संख्या आज के समय में तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में वाहन निर्माता कंपनी बाजार में सस्ती इलेक्ट्रिक कार लाने का प्रयास कर रही है। सभी लोग चाहते हैं कि वह इलेक्ट्रिक कार खरीदे लेकिन क्या आपको पता है देश का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक कार कौन सा है।तो आईए जानते हैं इसके बारे में….

New WAP

जानिए कौन सी है भारत की Most Expensive EV

मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस Mercedes Benz SUV

मर्सिडीज़ EQS में पावर के लिए एक 107.8KWH बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और यह गाड़ी AMG EQS 53 4 MATIC+ कार ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ ही 586 किलोमीटर तक की दवा की गई WLTP का रेंज देती है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 658PS और 950 NM आउटपुट मिलता है। इस गाड़ी की कीमत 2.5 करोड़ है।

पोरशे टायसन कैनवस टूरिस्मो Porsche Taycan Cross Turismo

New WAP

इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 1.50 करोड रुपए से लेकर 2.31 करोड रुपए तक है। यह गाड़ी साथ वेरिएंट में उपलब्ध है और वेरिएंट के आधार पर टेकन 2 बैट्री पैक विकल्प के साथ यह आती है। इसमें 79.2 KWH और 93.4KWH शामिल है जो की 400 किलोमीटर से अधिक का WLTP रेंज में आपको मिलेगी।

बीएमडब्ल्यू i7 BMW i7

बीएमडब्ल्यू i7 ऑल इलेक्ट्रिक मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 1.5 करोड रुपए है।यह केवल एक 740xDrive 60 वेरिएंट में आपको मिल जाएगी।इसमें 101.7kWh बैटरी पैक के साथ ड्यूल इलेक्ट्रिक सिस्टम से पावर मिलती है। यह 34 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है।

यह भी पढ़ें : कम खर्चे में लंबी दूरी तय कराएगी यह जबरदस्त बाइक, 70kmpl का माइलेज, 3000 देकर ले आए अपने घर

ऑडी ई-ट्रॉन जीटी Audie E Tron GT

Audi e tron GT की एक्स शोरूम कीमत 1.70 करोड़ से लेकर 1.94 करोड रुपए तक है। यह दो वेरिएंट में मौजूद है। पहले वेरिएंट 522 एचपी पावर और दूसरा वेरिएंट 637 हॉर्स पावर जेनरेट करता है।


Share on