Most Expensive Schools : यह है भारत के सबसे महंगे स्कूल लाखों में है फीस, एडमिशन के लिए बेलने पड़ते है पापड़

Follow Us
Share on

Most Expensive Schools : हर माता-पिता का सपना होता है की पढ़ाई चाहे महंगी हो लेकिन उनके बच्चे अच्छे से अच्छे स्कूल में पड़े। आज के समय में पढ़ाई काफी महंगी हो गई है और कॉलेज स्कूल का फीस भी काफी ज्यादा हो गया है। आज हम आपको देश के सबसे महंगे स्कूल के बारे में बताने वाले हैं और यह स्कूल देश भर में फेमस है और इसमें राजनेता और उद्योगपति के बच्चे पढ़ते हैं।

New WAP

भारत के Most Expensive Schools

इस स्कूल के एडमिशन लेने की बात आती है तो अच्छे बच्चों की हवा निकल जाती है।इस स्कूल में बॉलीवुड के स्तर पॉलिटिशियन और बड़े बिजनेसमैन के बच्चे पढ़ते हैं। तो आईए जानते हैं इस स्कूल के बारे मे….

दून स्कूल, देहरादून

भारत के सबसे महंगे स्कूल के लिस्ट में दून स्कूल देहरादून का नाम आता है। स्कूल देश का सबसे महंगा स्कूल है और इसका स्थापना 1935 में हुई। इसका सालाना पढ़ाई का खर्च 12 लख रुपए आता है और इसमें एडमिशन कराने पर आपको ₹500000 लगेंगे वहीं सिक्योरिटी डिपाजिट ₹6 लाख।

New WAP

मेयो कॉलेज, अजमेर

अजमेर में स्थित मेयो कॉलेज देश का सबसे प्रतिष्ठित स्कूल और कॉलेज है जो कि अपनी समृद्धि विरासत और क्वालिटी एजुकेशन के लिए जाना जाता है। इसकी स्थापना 1875 में हुई और यहां देशभर से बच्चे पढ़ने आते हैं। इसकी सालाना फीस 876000 है जबकि एडमिशन में 17000 कोशिश मनी 4 लाख 38000 है।

यह भी पढ़ें : भारत में जल्द लांच होने वाली है देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन और वंदे मेट्रो, यहां देखें डेट

सिंधिया स्कूल, ग्वालियर

ग्वालियर के सिंधिया स्कूल बॉयज बोर्डिंग स्कूल है और यहां पर लड़के पढ़ते हैं।इसकी सालाना फीस 13 लाख ₹25000 है। इस स्कूल में सलमान खान मुकेश अंबानी अनुराग कश्यप अरबाज खान और अमीन सयानी जैसे बड़े लोगों ने पढ़ाई की है।


Share on