जोस बटलर का T20 क्रिकेट में बड़ा कारनामा, रोहित शर्मा को पछाड़ कोहली के खास क्लब में हुए शामिल

Follow Us
Share on

Jos Buttler 10K in T20 : इंग्लैंड की वनडे और T20 क्रिकेट टीम के कप्तान जॉस बटलर ने एक बार फिर T20 क्रिकेट में तूफानी पारी खेली है। इस तूफानी पारी की बदौलत जॉस बटलर ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़कर ख़ास क्लब में अपनी जगह बनाई है। आप सभी को बता दें कि जॉस बटलर T20 क्रिकेट खेलते हुए यह मुकाम हासिल करने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने 10 हजार रन अपने बल्ले से बनाए हैं।

New WAP

इंग्लैंड में इस समय विटेलिटी T20 ब्लास्ट टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसमें जॉस बटलर ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए विस्फोटक 83 रन बनाए हैं। बटलर ने 83 रन बनाने के लिए मात्र 39 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए। जॉस बटलर ने इस मैच में 3 रन बनाते ही T20 क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए थे। जॉस बटलर यह कारनामा करने वाले दुनिया के आठवें बल्लेबाज हैं।

हालांकि जॉस बटलर से आगे रोहित शर्मा है जिनके T20 में 11035 रन है तो बटलर को अभी रोहित शर्मा के स्थान पर आने के लिए 955 रन और बनाने होंगे। जॉस बटलर रोहित शर्मा से एक पायदान नीचे जरूर है लेकिन फिर भी T20 क्रिकेट में सबसे तेज रन बनाने के मामले में उन्होंने रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है। रोहित शर्मा ने T20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने के लिए 362 पारियां खेली थी तो वही जॉस बटलर ने मात्र 350 पारियों में यह मुकाम हासिल कर लिया है।


Share on