माता-पिता का सपना था बच्चे बने IAS बन गए चाय वाले, कंपनी की 165 शाखाओं की करोड़ों में कमाई

Follow Us
Share on

दुनिया में टैलेंट और काम की कमी नहीं है और कोई भी काम छोटा और बड़ा नहीं होता है अगर मेहनत और लगन से करो तो फिर दुनिया को भी मुट्ठी में भर सकते हो। आपने सफलता की कहानी तो कई सुनी और देखी होगी। लेकिन आज हम आपको जो बताने जा रहे है उसे देखकर आप हैरानी जरूर होगी लेकिन ये 100 प्रतिशत सही है। यूं तो सोशल मीडिया पर हर दिन कई वीडियो वायरल होते रहते है। लेकिन आज ऐसी कहानी सामने आई है जिसे पढ़ने के बाद शायद आपको यकीन नहीं होगा।
Anubhav Dubey Anand Nayak
अगर हमारे देश में चाय बेचते हुए कोई प्रधानमंत्री बन जाये…प्यार में धोखा मिलने के बाद बेवफा चाय वाला बन जाये तो फिर चाय वाला करोड़ पति बन जाये तो हैरानी तो जरूर होगी। जी हां लेकिन ये सच है। हर माता पिता अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर या तो उन्हें आईएएस बनाने का सोचते या फिर आर्मी अफसर की। लेकिन मध्य प्रदेश के इन युवाओं की कहानी पढ़ने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जायेंगे।

New WAP

माता पिता के साथ ही कुछ बच्चे सोचते है कि वहां पढ़ लिख कर सरकारी नौकरी करे और अपने माता पिता के साथ ही देश प्रदेश का नाम रोशन करें। लेकिन अनुभव दुबे और आनंद नायक ने जो कर दिखाया उसे देखने क बाद हर कोई हैरान है। ये कहानी अनुभव दुबे और आनंद नायक की ही है अनुभव दुबे जो अपनी पढ़ाई को पूरा कने के लिए इंदौर आया।

Anubhav Dubey Anand Nayak 1

इंदौर आने से पहले उसका सपना था कि वहां एक सरकारी अफसर बनेगा, लेकिन इसी बीच उसकी मुलाकात आनंद नायक से हुई। लेकिन कुछ समय बाद आनंद अपने पढ़ाई को छोड़कर बिजनेस करने लगा और अनुभव यूपीएससी की तैयारी करने के लिए राजधानी दिल्ली पहुंच गया। दोनों ही अपने काम में व्यस्त थे, लेकिन एक दिन आनंद ने अनुभव को कॉल किया और उसे अपने बिजनेस के बारे में बताते हुए कहा कि बिजनेस अच्छा नहीं चल रहा है तो उन्हें कुछ करना होगा।

New WAP

Chai Sutta Bar 2

अनुभव और आनंद की सफलता की कहानी यहां नहीं थमी और उन्होंने काफी सोचने के बाद चाय का धंधा शुरू करने का​ विचार बनाया। क्योंकि इस देश में पानी के बाद सबसे ज्यादा पी जाती है तो वहां है चाय जिसकी चुस्कियां हर​ समय लोगों को हम लेते हुए देखते है। इसके बाद दोनों ने साल 2016 में इंदौर के एक गर्ल्स होस्टल के पास एक रूम किराए से लिया। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए उन्हें 3 लाख की लागत लगी।

Anubhav Dubey Anand Nayak chai sutta bar

उन्होंने अपनी दुकान का नाम रखा ‘चाय सुट्टा बार’ वैसे सब कुछ इतना आसान नहीं था। काफी कुछ झेलना पड़ा। उनका धंधा तो शुरू हो गया लेनिक उन्हें परिवार से लेकर रिश्तेदार सब ताने देने लगी लेकि एक समय ऐसा आया कि उनका बिजनेस चल निकला और सबकी बोलती बंद हो गई। इसके इस दुकान पर पहली बार चाय पीने आने वाला व्यक्ति दोबारा दो और लोगों को लेकर आता था।

Chai Sutta Bar

‘चाय सुट्टा बार’ सोशल मीडिया पर खूब फेमस हो गई। गजब तो है कि ये धंधा ऐसा चला कि उनकी कंपनी का टर्नओवर जानने के बाद कोई भी माता-पिता अपने बच्चे को चाय बेचने से तो नहीं रोकेगा! जब अनुभव और आनंद से उनकी सफलता और उनके बिजनेस के बारे में जाना तो उन्होंने कहा कि उनका सालाना टर्नओवर 100 करोड़ में होता है। इनके देशभर में करीब 165 आउटलेट्स है जो 15 राज्यों में फैली है। इस दुकान पर उनके पास 10 से लेकर 1ृ50 रुपये तक की चाय मिलती है।

Chai Sutta Bar 1

बहरहाल जो भी हो लेकिन इस समय उनका टर्नओवर करोड़ों में है और उनकी सफलता की कहानी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। ये कहानी और कोई नहीं बल्कि अनुभव और आनंद की है। जो इस समय सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोर रहे है।


Share on