चंद्रयान 2: चाँद से ISRO के लिए आई बड़ी खुशखबरी, ISRO ने करवाचौथ पर जारी की तस्वीर….

Follow Us
Share on

Indian Space Research Organisation (ISRO) ने गुरुवार को चंद्रमा की फोटो साझा की है. चंद्रयान 2 के IIRS (इमेजिंग इन्फ्रारेड स्पेक्ट्रोमीटर) ने इस तस्वीर को ली है. IIRS को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे वह चंद्रमा की सतह से परिवर्तित होने वाले सूर्य के प्रकाश को माप लेगा.

New WAP

isro-release-on-karwachauth
Source Google

इसरो (ISRO) ने बताया कि IIRS को चंद्रमा पर सूर्य की परिवर्तित होने वाली किरणें, चांद की सतह पर मौजूद खनिजों का पता लगाने के लिए डिजाइन किया गया है. इस तस्वीर के सामने आने के बाद से कई अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं.

आगे और भी:-


Share on