एप्पल ने शुक्रवार को एप्पल आईफोन 11 के लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी 10 सितंबर को एप्पल के पार्क मुख्यालय में आईफोन 11 की लॉन्चिग की जाएगी।

कंपनी 10 सितंबर को तीन नए आईफोन भी लॉन्च कर सकती है जो आईफोन एक्सआर, आईफोन एक्सएस और आईफोन एक्सएस मैक्स का अपडेटेड वर्जन होंगे।

हर बार की तरह नए आईफोन में कई तरह के बदलाव दिखाई देंगे। इस बार नए आईफोन के कैमरे को अपडेट किया गया है। नए आईफोन 11 में स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल होगा। इसमें कैमरा सेंसरों की संख्या भी बढ़ाई गई है।