IRCTC Sri Ramayana Yatra : राम भक्तों के लिए IRCTC लाया है तोहफा, बेहद कम खर्चे में अयोध्या से लेकर आंजनेय मंदिर तक कराएगा यात्रा

Follow Us
Share on

IRCTC Sri Ramayana Yatra : अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के साथ ही राम भक्तों के भीड़ अयोध्या में बढ़ने लगी है। सिर्फ अयोध्या ही नहीं बल्कि पूरे भारत में कई ऐसी जगह हैं जो भगवान राम से जुड़ी हुई है। आईआरसीटीसी ने भगवान राम से जुड़ी सभी स्थलों के सैर करने के लिए शानदार टूर पैकेज का घोषणा किया है।

New WAP

रामायण यात्रा की शुरुआत सफदरगंज स्टेशन से होगी। हालांकि रास्ते में कई ऐसे स्टेशन होंगे जहां से यात्री बोर्डिंग कर सकते हैं। आपको अगर इसके बारे में विस्तार से जानना है तो आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा।

जानीए आईआरसीटीसी के श्री रामायण टूर पैकेज के बारे में

इस ट्रिप (IRCTC Sri Ramayana Yatra) की शुरुआत 5 मार्च 2024 को होगी। यह ट्रिप 18 दिन और 17 रात के लिए है। पैकेज में आपको हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस टूर पैकेज में आपको कई जगह की सैर कराई जाएगी

जानिए किन जगहो की कराई जाएगी यात्रा

अयोध्या : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी, सरयू घाट।
नंदीग्राम : भरत-हनुमान मंदिर, भरत कुंड।
जनकपुर : राम-जानकी मंदिर, धनुष धाम मंदिर, परशुराम कुंड।
सीतामढ़ी : जानकी मंदिर, पुनौरा धाम।
बक्सर : राम रेखा घाट, रामेश्वरनाथ मंदिर।
वाराणसी : तुलसी मानस घाट, संकट मोचन मंदिर, विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती।
सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी : सीता माता मंदिर।
प्रयागराज : भरद्वाज आश्रम, गंगा-यमुना संगम, हनुमान मंदिर।
श्रृंगवेरपुर : श्रृंगी ऋषि समाधी और शांता देवी मंदिर, रामचौरा।
चित्रकुट : गुप्त गोदावरी, राम घाट, सती अनुसुआ मंदिर।
नासिक : त्र्यंबकेश्वर मंदिर, पंचवटी, सीतागुफा, कालाराम मंदिर।
हम्पी : अंजनाद्री पर्वत, विरुपाक्ष मंदिर, विट्ठाल मंदिर

New WAP

Also Read : अयोध्या में राम भक्त उठाएंगे सरयू नदी में वाटर मेट्रो से जलविहार का लुत्फ, इन घाटों के बीच होगा संचालन!

इसके लिए ट्रेन दिल्ली के सफदरगंज स्टेशन से खुलेगी। दूसरे दिन अयोध्या पहुंचकर सरयू नदी में स्नान के लिए जाना है और होटल में चेकिंग करना है। उसके बाद श्री राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करना है और शाम को सरयू आरती में शामिल होना है।

होटल से चेक आउट करके अयोध्या से 20 किलोमीटर दूर नंदीग्राम बस से जाना है और वापस लौटकर अयोध्या से सीतामढ़ी रवाना होना है। सीतामढ़ी पहुंचकर बस से जनकपुर जाना है और जनकपुर होटल में चेकिंग करना है।

जनकपुर जाकर माता सीता विवाह मंडप और गंगासागर लेख में आरती देखना है और रात को जनकपुर में ही रुकना है। होटल से चेक आउट करना है और धनुष धाम मंदिर परशुराम कुंड रवाना हो जाना है।

बक्सर पहुंचकर रामरेखा घाट घूमना है और गंगा में स्नान करना है। ऑटो से रामेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए जाना है और वापस लौटकर बनारसी रवाना हो जाना है। बनारसी के धार्मिक स्थलों में सैर करना है। आईआरसीटीसी सभी जगह के लिए शानदार तरीके से तैयारी किया है।

किराया कितना तय किया गया

Also Read : IRCTC चेन्नई से दुबई के लिए लाया है शानदार टूर पैकेज, कम खर्चे में 5 दिन कर सकते हैं यात्रा, जानिए बुकिंग डिटेल्स

बात अगर किराए की करें तो एकल व्यक्ति के लिए 161670 लगेगा। डबल के लिए 145775 रुपए लगेगा। तीन व्यक्तियों के लिए 143470 और चार व्यक्तियों के लिए 133375 रुपए लगेगा।


Share on