Sarayu River Water Metro : अयोध्या में राम भक्त उठाएंगे सरयू नदी में वाटर मेट्रो से जलविहार का लुत्फ, इन घाटों के बीच होगा संचालन!

Follow Us
Share on

Sarayu River Water Metro : अयोध्या में भगवान राम का दर्शन करने आने वाले भक्त जलविहार का आनंद उठा सकते हैं। सरयू नदी में जल्दी वाटर मेट्रो की शुरुआत की जाएगी और इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई। इससे पहले सरयू नदी में क्रुज सेवा ‘जटायू’ की शुरुआत भी की जा चुकी है। वाटर मेट्रो की शुरुआत सरयू में दो घाटों के बीच किया जाएगा।

New WAP

अयोध्या में वाटर मेट्रो की शुरुआत अयोध्या के पर्यटन और जल पर्यटक को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। इसका निर्माण पूरी तरह से पर्यावरण को ध्यान में रखकर किया जा रहा है और यह भी ध्यान रखा जाएगा की सरयू नदी के पानी को कोई नुकसान ना हो।

कोचीन शिपयार्ड में तैयार हो रही है वाटर मेट्रो

आपको बता दे की अयोध्या के शरीर से पहले कोच्चि में भी वाटर मेट्रो (Sarayu River Water Metro) की शुरुआत की गई थी। कोच्चि वाटर मेट्रो भी काफी सेफ है और यह देश का पहला वाटर मेट्रो है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरयू नदी में जीस वाटर मेट्रो का संचालन किया जाएगा इसका निर्माण कोचिन शिपयार्ड में किया जाएगा। अयोध्या के सरयू नदी में बनने वाले वाटर मेट्रो को इस तरह तैयार किया जाएगा कि इसमें ना तो यात्रियों को ठंडा लगेगा और ना ही गर्मी।

New WAP

सूत्रों की माने तो अयोध्या की सरयू नदी में चलने वाली वाटर मेट्रो अभी वाराणसी पहुंचाया गया है। कुछ दिनों में केंद्रीय जलमार्ग मंत्रालय की तरफ से इसे उत्तर प्रदेश राज्य सरकार को सौंप दिया जाएगा।

किन घाटों के बीच होगा संचालन

अयोध्या में जल पर्यटक को बढ़ावा देने के लिए ही वाटर मेट्रो की शुरुआत की जा रही है। आपको बता दे सरयू नदी में वाटर मेट्रो का संचालन अयोध्या संत तुलसीदास घाट से गुप्तार घाट के बीच होगा। करीब 14 किमी का सफर तय कर वाटर मेट्रो में लगभग 50 यात्री एक बार में जलविहार का आनंद उठा सकेंगे। जिस वाटर मेट्रो को अयोध्या की सरयू नदी के लिए तैयार किया गया है, वह बैट्री चालित होगी।

Also Read : वैलेंटाइन डे माह में IRCTC लाया है शानदार टूर पैकेज, कपल सस्ते में कर सकते हैं 5 दिनों तक गोवा की सैर

सबसे बड़ी बात है कि किराया ज्यादा नहीं होगा इन दोनों घाटों के बीच आपको यात्रा करने के लिए 20 से 30 रुपए खर्च करना होगा। आपको बता दे कि यहां पर यात्रा करने के लिए आपको ना तो ज्यादा पैसे देने होंगे और ना ही यात्रा करने में किसी भी तरह की परेशानी आएगी।


Share on