Difference Between SIP & STP : Mutual Fund मे निवेश करने जा रहे है तो पहले जानीए SIP और STP में कौन है आपके लिए बेस्ट

Follow Us
Share on

Difference Between SIP & STP : म्युचुअल फंड स्कीम में आज के समय में अधिकतर लोग निवेश करना चाहते हैं। आज के समय में निवेशकों को SIP में निवेश करना काफी पसंद है यही वजह है कि लोग SIP में निवेश करके अपने भविष्य को सुरक्षित बनाते हैं। आपको बता दे की SIP में निवेदक एक लंबे समय तक एक फिक्स्ड अमाउंट ETF और म्युचुअल फंड स्कीम में निवेश कर सकते हैं।

New WAP

निवेश करने के बाद निवेशक इसे रेगुलर इंटरवल पर इक्विटी स्कीम्स में ट्रांसफर कर सकते हैं। इन दोनों स्कीम में आप एक म्युचुअल फंड से दूसरे म्युचुअल फंड में राशि को ट्रांसफर कर सकते हैं।

SIP vs STP दोनों में कौन है बेस्ट

SIP और STP दोनों में काफी ज्यादा अंतर होता है और दोनों में निवेश करने का मकसद भी अलग होता है। SIP में निवेश करने का मतलब है कि आप समय के साथ निवेश राशि को बढ़ा सकते हैं वहीं STP में अल्ट्रासाउंड टर्म फंड में निवेश करने से निवेश को को अतिरिक्त लाभ मिलता है।

हालांकि SIP और STP दोनों में काफी ज्यादा अंतर होता है। हम दोनों के रिटर्न की तुलना नहीं कर सकते हैं। दोनों में निवेश को रूपी कॉस्ट एवरेजिंग का लाभ दिया जाता है और इसमें निवेशक को बाजार के उतार-चढ़ाव की चिंता करने की जरूरत नहीं होती।

New WAP

Also Read : समय से पहले होम लोन चुकाने पर फायदे की जगह होगा आपको बड़ा नुकसान, जानिए डबल फायदे के लिए पूरा गणित

SIP उन्निवेश को के लिए अच्छा ऑप्शन है जो एकमुस्त निवेश करना चाहते हैं। वहीं दूसरी तरफ STP मैं लोगों को निवेश करना चाहिए जो एक बार में निवेश करने से डरते हैं। हालांकि दोनों आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है और दोनों में निवेश करने पर आपको अच्छा लाभ मिलेगा।


Share on