Swiggy Platform Fees : सस्ता मेंबरशिप प्लान देने के बाद स्विग्गी ने ग्राहकों को दिया धोखा, डिलीवरी और खाना किया महंगा

Follow Us
Share on

Swiggy Platform Fees : त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में लोग स्विग्गी से ऑनलाइन खाना बुलाते हैं लेकिन इस त्यौहार सीजन में स्विग्गी ने ग्राहकों को झटका दे दिया है। कंपनी के द्वारा अपनी प्लेटफार्म पर खाने का दाम बढ़ा दिया गया है और साथ ही डिलीवरी ऑर्डर पर लगने वाली प्लेटफार्म फीस भी ₹2 से बढ़कर ₹3 कर दिया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि पिछले हफ्ते 99 रुपए का सस्ता मेंबरशिप प्लान वन लाइट मेंबरशिप लॉन्च किया गया था जिसको सब्सक्राइब करने के बाद फ्री डिलीवरी समेत कई तरह की सुविधा भी देने की बात कही गई थी।

New WAP

Swiggy Platform Fees में नहीं किया बदलाव

बता दे की प्लेटफार्म फीस अभी स्विग्गी की फूड डिलीवरी सर्विस पर लागू की जाती है और इन्स्टामार्ट ऑर्डर पर लागू नहीं की जाती है अप्रैल के महीने में कंपनी के द्वारा कार्ड वैल्यू के परवाह नहीं किया गया था और ₹2 का प्लेटफार्म फीस में बढ़ोतरी कर दिया गया था।

स्विग्गी के एक प्रवक्ता ने न्यूज़ एजेंसी एन आई को जानकारी दिया की प्लेटफार्म फीस पर कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में आम बात है कि जिन शहरों में हम काम करते हैं उनमें से अधिकांश के प्लेटफार्म फीस में ₹3 तक की बढ़ोतरी कर दी जाती है।

अगस्त में जोमैटो के द्वारा बढ़ा दिया गया था प्लेटफार्म फीस

अगस्त के महीने में स्विग्गी के प्रतिद्वंद्वी जोमैटो के द्वारा भी अपने फीस में ₹2 से बड़ा करते ₹3 कर दिया गया था।जोमैटो के द्वारा भेजे जोमैटो गोल्ड यूजर्स से प्लेटफार्म पर फीस लेना शुरू कर दिया गया था जिन्हें पहले छूट दी जाती थी।

New WAP

यह भी पढ़ें : अंदर से 5 स्टार होटल की तरह दिखती है स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, Inside Photos आई सामने

वन लाइट मेंबरशिप में 3 महीने तक फ्री होती है डिलीवरी

आपको बता दे की स्विग्गी के द्वारा ग्राहकों के लिए 3 महीने पर ₹99 की कीमत पर वन लाइट मेंबरशिप की शुरुआत कर दी गई थी और वन लाइट मेंबरशिप के साथ यूजर्स को 149 रुपए से ज्यादा के फूड ऑर्डर पर 10% फ्री डिलीवरी मिलेगी।इसके साथ ही साथ 199 रुपए से ज्यादा के स्मार्ट ऑर्डर पर 10% फ्री डिलीवरी मिलती थी।


Share on