TV के मशहूर कॉमेडियन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज भी लोगों का पसंदीदा सीरियल में से एक है। बता दें कि निरंतर 14 सालों से यहां से लोगों को एंटरटेन करते हुए आ रहा है। इस दौरान आपको तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में बहुत से कलाकार देखने को मिले लेकिन कई कलाकार ऐसे हैं जो इस शो की नीव कहलाते है। उनके बिना यह शो पूरी तरह से अधूरा है।

इनमें ही नाम आता है दिलीप जोशी का जोकि जेठालाल का किरदार पिछले 14 सालों से निभाते आ रहे हैं। उन्होंने अपने शानदार किरदार से एक अलग ही छवि लोगों के बीच में बनाई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शो में वे अपने नटखट अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं। इतना ही नहीं वे अपने ड्रेसिंग सेंस से भी वे लोगों को काफी पसंद आते हैं।

जेठालाल की शर्ट की डिजाइन हमेशा चर्चा में रहती है। जेठालाल का पहनावा भी उनके किरदार के अनुसार ही देखने को मिलता है। जो कि आम लोगों से काफी अलग देखने को मिलता है। दिलीप जोशी अतरंगी शर्ट में नजर आते हैं वे कभी दीपक वाली तो कभी पतंग वाली ड्रेस पहने हुए दिखाई देते हैं बता दें कि उनके ड्रेस को देख कर लो काफी ज्यादा कंफ्यूज रहते हैं।

जेठालाल नि कॉमेडी के साथ ही अपनी ड्रेसिंग सेंस में भी कुछ नया लेकर अपने चाहने वालों के लिए आते हैं। बता दें कि उनके ड्रेसिंग सेंस को देखकर सभी के मन में यही ख्याल आता है कि आखिरकार बाहर डिजाइनर कौन है। जो जेठालाल की इस तरह की ड्रेस है डिजाइन करता है तो चलो आपको बताते हैं कि यहां और कोई नहीं मुंबई के रहने वाले जीतू भाई खालानी है।।जो गुजराती स्टाइल में ड्रेस को डिजाइन करते हैं।

बता दें कि जेठालाल इनके द्वारा बनाई गई शर्ट को ही पहनकर शो में नजर आते हैं इतने ही नहीं आम जिंदगी में भी जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी इस तरह की ड्रेसिंग सेंस को पहना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। उन्होंने जितने अपने किरदार से लोगों के बीच में पहचान बनाई है। उतनी ही कई उन्होंने अपने से ड्रेसिंग सेंस से बनाई है।