इंटरटेनमेंट दुनिया से जुड़े कलाकार आज लोगों के लिए अपने परिवार के हिस्से से कम नहीं है यही कारण है कि यहां से आने वाली हर खबर को लो काफी ज्यादा सीरियस लेते हैं। बता दें कि मनोरंजन दुनिया में रिश्ता बनाना और टूटना चलता ही रहता है। हाल ही में 24 साल बाद सलमान खान के भाई सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा खान ने अलग होने का फैसला कर लिया है। उनके तलाक की खबरें जोर शोर से चल रही है।

इस बीच एक और तलाक की खबरें काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है जिसमें बताया जा रहा है कि आमिर खान के भांजे इमरान अपनी पत्नी अवंतिका से अलग होने जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी के बीच पिछले काफी समय से रिश्ते ठीक-ठाक नहीं चल रहे हैं इस वजह से अब दोनों का रिश्ता तलाक तक पहुंच गया है।

हालांकि अभी तक दोनों की और से इस बात की जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन जिस तरह से दोनों का रिश्ता दिन-ब-दिन बिगड़ता जा रहा है ऐसे में अब तलाक को लेकर कयास लगने चालू हो गए हैं। बताया जाता है कि इमरान और अवंतिका ने अपने रिश्ते को बचाए रखने के लिए काफी कोशिश की है। लेकिन इसके बाद भी अंजाम सफल नहीं हो पाया है।

वहीं अब दोनों के बीच काफी दूरियां पैदा हो चुकी है जिसके बाद ही तलाक को लेकर कई तरह की खबरें अब चालू हो चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अवंतिका और इमरान की एक 7 साल की बच्ची भी है। दोनों ने साल 2011 में शादी की थी। इमरान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई जानी-मानी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। लेकिन वे अपना नाम ज्यादा लंबे समय तक नहीं चला पाए

फिलहाल फिल्मों से दूर रहते हुए वे अपने तलाक की खबर को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। बता दें कि अभिनेता के चाहने वाले और मनोरंजन दुनिया को काफी पसंद करने वाले लोग इस टूटते हुए रिश्ते को लेकर काफी ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री से हमेशा सब लोग अच्छी खबर की उम्मीद करते हैं। लेकिन पिछले काफी समय से एक के बाद एक बुरी खबर चाहने वालों के लिए सामने आ रही है।