रूबीना दिलैक आज इंटरटेनमेंट दुनिया का जाना माना नाम है बता दे कि उन्होंने टीवी के शो से छोटी बहू बनकर लोगों के बीच में बड़ी पहचान बनाई इतना ही नहीं हुए जाने-माने रियलिटी शो बिग बॉस 14 का भी हिस्सा रह चुकी है। इतना ही नहीं वे बिग बॉस का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है। वहीं बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद ही रुबीना की मानो किस्मत चमक गई हो।

आज वह जो भी करती है लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है। जल्द ही वे बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपना डेब्यू करने जा रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं यहां तक पहुंचने के लिए रुबीना को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। हालत यह थी कि पेनल्टी चुकाने के चक्कर में उन्हें अपना घर तक बेचना पड़ गया था। उन्होंने खुद बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू के दौरान बताया था कि किस तरहबुरी मुसीबत में फंस गई थी।

रूबीना दिलैक ने बताया की प्रोडक्शन हाउस द्वारा पैसे नहीं दिए गए और जब उन्हें पता चला कि उन्हें पेनल्टी के तौर पर 16 लाख रुपए देने हैं। ऐसे में उनके पास अपने घर बेचने के अलावा कोई भी रास्ता नहीं था। उनके पास इस दौरान काम भी नहीं था वे बेरोजगारी के दौर से गुजर रही थी। लेकिन उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

अदाकारा ने साल 2008 एंटरटेनमेंट दुनिया में अपने कदम रखें यहां से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की लेकिन उन्हें भी नहीं पता था कि आगे चलकर उन्हें काफी परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ेगा। हालांकि उन्होंने छोटी बहू के किरदार से घर-घर में बड़ी पहचान बनाई। लेकिन एक समय ऐसा आया जब उन्हें 2 साल तक फ्री बैठना पड़ा कोई काम नहीं था। लेकिन आज उनका करियर पूरी तरह से सवर चुका है वे इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा हैं।