FASTag KYC : 31 जनवरी तक नहीं करेंगे Fastag से जुड़ा यह काम तो बंद हो जाएगा आपका अकाउंट, देना होगा डबल टैक्स

Follow Us
Share on

FASTag KYC : टोल टैक्स के लिए फास्ट टैग का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है। अगर आपका फास्ट टैग के केवाईसी अधूरी है तो 31 जनवरी के बाद उसको डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा।

New WAP

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने सोमवार को इस बारे में कहा कि one vehicle one fast tag मुहिम के अंतर्गत फास्ट टैग के बेहतर एक्सपीरियंस को बढ़ावा देने के लिए यह बड़ा फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी तक जिन फास्ट ट्रैक का केवाईसी पूरा नहीं होगा उनको ब्लैकलिस्टेड कर दिया जाएगा।

जानिए क्यों जरूरी है FASTag KYC

सिंगल फास्ट टैग को बढ़ावा देने के लिए NHAI के द्वारा कहा गया कि एक ही गाड़ी पर एक से ज्यादा फास्ट टैग रखने वालों के अकाउंट ब्लैकलिस्टेड कर दिए जाएंगे। 31 जनवरी तक अनिवार्य रूप से फास्ट टैग का केवाईसी करना होगा। अगर आपका फास्ट टैग निष्क्रिय हो जाता है तो आपको डबल पैसा देना होगा।

आपका फास्ट टैग का केवाईसी जरूरी हो गया है इसे जल्द से जल्द करवा ले। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके जेब पर दोगुना बोझ पड़ेगा। आपका फास्ट टैग निष्क्रिय हो जाएगा और इसके लिए आपको दोगुना टोल टैक्स देना होगा। NHAI ने सभी फास्ट टैग धारकों को केवाईसी पूरा करने का आदेश दिया है। 31 जनवरी तक वन व्हीकल वन फास्ट टैग योजना को लागू करने के डेडलाइन तय की गई है।

New WAP

यह भी पढ़ें : बेहद कम खर्चें में रेलवे लाया है 7 ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए अनोखा टूर पैकेज, 11 दिनों की यात्रा की बुकिंग शुरू

कई लोग ऐसे होते हैं जो एक वहां पर एक से ज्यादा फास्ट टैग का इस्तेमाल करते हैं। NHAI के द्वारा इसे गलत कर दिया गया है। हर गाड़ी के लिए फास्ट टैग लेना होगा। अगर आपने केवाईसी नहीं कराया है तो आपका फास्ट टैग डीएक्टिवेट हो जाएगा। अभी के समय में 8 करोड़ से ज्यादा लोग फास्ट ट्रैग का इस्तेमाल कर रहे हैं।


Share on