Heating Rod Safety : अगर आप भी इस्तेमाल करते हैं हीटिंग रॉड तो भूलकर भी नहीं करें यह गलतियां, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

Follow Us
Share on

Heating Rod Safety : ठंड के मौसम में हर घर में गर्म पानी वाले रॉड का इस्तेमाल होता है। यह आसानी से पानी गर्म कर देता है। अभी काफी ज्यादा ठंड पड़ रही है ऐसे में लोग बर्तन धोने से लेकर नहाने के लिए पानी गर्म करते हैं और इसके लिए हीटिंग रॉड (Immersion Rod) का इस्तेमाल करते हैं।

New WAP

अधिकतर लोगों के घरों में तो आधुनिक गीज़र लगे है, लेकिन कई लोग अभी भी ऐसे हैं जो पानी गर्म करने के लिए हीटिंग रॉड यूज़ करते हैं। आप अगर हिटिंग रॉड (Heating Rod Safety) का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए वरना आप मुश्किल में फंस सकते हैं।

पहले ना करें ऑन

सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान रखना है की जरूरत की कोई भी चीज आपको लोकल कंपनी से नहीं खरीदना है। लोकल कंपनी सेफ्टी की गारंटी नहीं देता वही लोकल सामान से सिक्योरिटी को खतरा रहता है। हमेशा इलेक्ट्रिक सामान आईएसआई मार्क वाले ही ख़रीदे जिनमे सुरक्षा का पूर्ण रूप से धयान रखा जाता है।

कई लोग ऐसे होते हैं जो पानी गर्म करने की जल्दी में हीटिंग रॉड को पहले ही ऑन कर देते हैं और फिर उसे पानी में डालते हैं। ऐसा करने से करंट लगने का खतरा रहता है इसलिए आप पहले रॉड को पानी में डाल दें और फिर उसे ऑन करें।

New WAP

पुराने हीटिंग रॉड का जीवन काफी ज्यादा होता है यह जल्दी खराब नहीं होती हैं यही वजह है कि सालों तक इस्तेमाल करने के बाद इसकी देखभाल जरूरी हो जाती है। इसलिए आप अपने पुराने हीटिंग रॉड की देखभाल करते रहे ताकि उसमें करंट लगने का खतरा न हो वरना आपकी जान जा सकती है।

Also Read : क्या 5 साल पुराना फोन बंद करने वाली है सरकार! जानिए क्या है सरकार की नई पॉलिसी की पूरी सच्चाई

यहां दी गई सभी इमर्शन रॉड भारत के सबसे फेमस ब्रांड की हैं। हाई क्वालिटी की वजह से इन्हें यूजर्स द्वारा टॉप रेटिंग मिली है। इन Water Heater Rod को आप आसानी से अपने घर में यूज कर सकते हैं।

  • Axmon® Immersion Rod
  • Crompton IHL 152 1500-Watt
  • Bajaj Immersion Water Heater Rod
  • Havells Water Proof Immersion Rods
  • Rico IRPRO 1500w Electric Water Heater Rod

Share on