Ulefone Armor 23 Ultra : इस फोन पर धूल-मिट्टी, पानी और धूप का भी नहीं होता है कोई असर, कैमरा क्वालिटी ऐसी कि iPhone भी है फेल

Follow Us
Share on

Ulefone Armor 23 Ultra : अभी के समय में मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मौजूद है। जब भी हम कोई नया स्मार्टफोन खरीदने के कर रखते हैं तो हम कोई दमदार स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। पहले टफ फोन की लिस्ट में केवल नोकिया का नाम आता था लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि अब कई स्मार्टफोन आ चुके हैं। आज हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में बताएंगे जो भारत में नहीं बिकता है लेकिन इसकी खूबियां देखकर आपका भी मन ललचाएगा।

New WAP

कंपनी ने Ulefone Armor 23 Ultra में 6.78 इंच का 120Hz FHD+ डिस्प्ले दिया गया है और स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला विक्टस मिलता है। जो कि इसे टूटने या नुकसान से बचाता है। इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर, 12 जीबी राम और 512 जीबी स्टोरेज का दमदार कोंबो मिलता है।

Ulefone Armor 23 Ultra के फीचर्स

कैमरे के तौर पर इसमें आपको एक 1/1 31इंच का 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। इसके कैमरा क्वालिटी को देखकर आपको महसूस होगा कि इसके आगे आईफोन भी फेल है।

कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट देखने पर पता चला कि ARMOR 23 ULTRA हर खराब हालत और मौसम में खुद को स्टेबल रख सकता है। इस पर धूप धूल मिट्टी और पानी का कोई असर नहीं होता।

New WAP

Also Read : अगर आप भी इस्तेमाल करते हैं हीटिंग रॉड तो भूलकर भी नहीं करें यह गलतियां, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

यह स्मार्टफोन 24 जीबी RAM,512gb स्टोरेज के साथ आता है। फोन के स्टोरेज को दो टीवी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन अगर पानी में गिर जाता है तो 2 मीटर पानी में आधे घंटे तक आराम से रह जाता है और इस पर कोई असर नहीं होता है। खास बात है कि इसमें सेटेलाइट की सुविधा मिलती है। इस स्मार्टफोन की कीमत ₹44000 है हालांकि यह भारत में नहीं बिकता है।


Share on