Hyundai Venue 2023 : मार्केट में ADAS के साथ धमाल मचाने आई हुंडई वेन्यू, सबसे सस्ती SUV करेगी नेक्सॉन और सॉनेट की छुट्टी

Follow Us
Share on

Hyundai Venue 2023 : हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी लोकप्रिय सब 4 मी SUV वेन्यू को अपडेट कर दिया है और इसके साल 2023 मॉडल को लांच किया है। एडवांस तकनीक और परफॉर्मेंस एनहैंसमेंट की शुरुआत के साथ यह अब सेगमेंट में अन्य कारों को काफी पीछे छोड़ रही है। सबसे बड़े अपग्रेड के तौर पर हुंडई ने इस कॉन्पैक्ट एसयूवी में अत्यधिक स्टेटस तकनीक को शामिल किया है। बता दे कि जिससे यह एड़ीएस भारत की सबसे सस्ती एसयूवी बन गई है।

New WAP

जानें Hyundai venue 2023 का पावर और कीमत

नहीं यह स्टार्टसेंस तकनीक के साथ यह गाड़ी 1.00 लीटर टर्बो गड़ी पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है। इस नई गाड़ी में आपको एक डीजल इंजन का भी विकल्प मिलने वाला है साथ ही साथ टर्बो पैट्रोल मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख 32 हजार रुपए से लेकर 13 लाख 38000 तक है। वहीं दूसरी तरफ इसके ऑनलाइन मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 11 लाख 99 हजार रुपए से लेकर 13 लाख 89 हजार रुपए तक है। हुंडई वेन्यू और वेन्यू एन लाइन को अब एक नई पावर ट्रेन से लैस किया गया है।

ADAS से लैस है HYUNDAI VENUE 2023

बता दे की एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम के साथ हुंडई वेन्यू और वेन्यू एंड लाइन को अब तकनीकी रूप से काफी मजबूत बनाया गया है। इसमें ड्राइविंग सेफ्टी के लिए फॉरवर्ड कोलाइजन वार्निंग, फारवर्ड कोलाइजन रेस्क्यू एसिस्ट, लाने कीपिंग एसिस्ट,लेन डिपार्चर वार्निंग सहित कई तरह के जबरदस्त फीचर दिया जा रहा है।

Also Read: MS Dhoni का बाइक कलेक्शन देख चकराये पूर्व क्रिकेटर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

New WAP

HYUNDAI VENUE 2023 मॉडल को लेकर कंपनी ने कहीं बड़ी बात

बता दे कि इस कार लॉन्च के मौके पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीईओ तरुण गर्ग ने टिप्पणी में कहां है कि “आज हमें कंपैक्ट SUV वेन्यू में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को जोड़ने के बाद गर्व हो रहा है, जिससे यह इस एडवांस सेफ्टी तकनीक के साथ भारत की सबसे किफायती SUV बन गई है। बता दे की वेन्यू और वेन्यू एन लाइन  दोनों में अब हुंडई स्मार्टसेंस की सुविधा मिलने वाली है। कंपनी के पांच मॉडल में यह एडवांस सिस्टम मिलता है जो कि आयोनिक 5, टकसन, वरना, वेन्यू और वेन्यू एन लाइन शामिल हैं।


Share on