Pushkar Turban Festival : तीर्थराज पुष्कर में 2000 मीटर लंबी सतरंगी पगड़ी से सजे घाट, मनोहारी दृश्य देखने श्रद्धालु उमड पड़े

Follow Us
Share on

Pushkar Turban Festival : तीर्थ नगरी अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन राजस्थान की अजमेर इकाई और पुष्कर राज का पगड़ी महोत्सव का उद्घाटन हो चुका है। यहां पर लोग कई तरह के पगड़ियों को लेकर आ रहे हैं।

New WAP

3 जनवरी 2024 से पुष्कर में भव्य पगड़ी महोत्सव का उद्घाटन हुआ और यहां पर 2000 मीटर लंबी पगड़ी को महिलाएं पुरुष और धर्मगुरु पकड़े हुए खड़े नजर आए।

संपन्न हुआ Pushkar Turban Festival

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन राजस्थान की अजमेर इकाई के तरफ से आयोजित किया गया भव्य पगड़ी महोत्सव में भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की। इस आयोजन को पंडित रविकांत शर्मा के सानिध्य में शुरू किया गया।

तीर्थ नगरी पुष्कर में पगड़ी महोत्सव से पहले यजमान परिवार ने वैदिक मन्त्रोंचार और पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना किया। यहां पर पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की संख्या देखने को मिली थी।

New WAP

यह भी पढ़ें : जानिए टीडीएस और इनकम टैक्स में अंतर नौकरीपेशा को टीडीएस कटने के बावजूद चुकाना होगा इनकम टैक्‍स

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन राजस्थान की अजमेरी गाय की तरफ से आयोजित किया गया भव्य पगड़ी महोत्सव के दौरान यहां पर महा आरती का आयोजन भी किया गया। पगड़ी महोत्सव से पहले यजमान परिवार ने बड़े ही सम्मान के साथ पूजा अर्चना किया और रघुनाथ मंदिर में नयना भीमराम का श्रृंगार किया।


Share on