सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान श्रीलंका में वेकेशन मनाने के लिए गई हुई हैं, इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम से तस्वीरें शेयर करके दी है. सारा अली खान ने जो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, उनमें वो बिकिनी में नजर आ रही हैं.
फोटो शेयर करते हुए सारा ने लिखा, “लेडी इन लंका.” आप भी देखिये सारा अली खान की तस्वीरें-


एक्ट्रेस सारा अली खान की तस्वीरों से ऐसा लगता है कि वो कुछ पल अपने साथ बिताने के लिए श्रीलंका गई हैं. यही कारण है कि वो समुंदर किनारे एकांत में खड़े होकर केवल अपने साथ नजर आ रही हैं. सारा वेकेशन पर जमकर मस्ती कर रही हैं, इस बात का सबूत उनकी फोटोज है. फोटो में सारा अली खान के चेहरे की खुशी आप भी देख सकते है.
सैफ की लाड़ली सारा अली खान एक तस्वीर में कॉफी पीते हुए दिख रही हैं. इससे समझा जा सकता है कि सारा काम से छुट्टी लेकर काफी खुश हैं. एक फोटो में सारा रिक्शा राइड लेती नजर आ रही हैं.

सारा अली खान का डेब्यू इसी साल फिल्म केदारनाथ से हुआ, इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत थे. फिर वो नज़र आई डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा में इसमें उनके हीरो थे रणवीर सिंह. सारा की आने वाली फिल्में है “आज कल”, और “कुली न. 1”