सारा अली खान की मस्ती भरी फोटोज, वेकेशन मानाने गयी है श्रीलंका

Photo of author

By admin

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान श्रीलंका में वेकेशन मनाने के लिए गई हुई हैं, इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम से तस्वीरें शेयर करके दी है. सारा अली खान ने जो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, उनमें वो बिकिनी में नजर आ रही हैं.

New WAP

फोटो शेयर करते हुए सारा ने लिखा, “लेडी इन लंका.” आप भी देखिये सारा अली खान की तस्वीरें-

sara ali khan1
source google
sara ali khan2
source google

एक्ट्रेस सारा अली खान की तस्वीरों से ऐसा लगता है कि वो कुछ पल अपने साथ बिताने के लिए श्रीलंका गई हैं. यही कारण है कि वो समुंदर किनारे एकांत में खड़े होकर केवल अपने साथ नजर आ रही हैं. सारा वेकेशन पर जमकर मस्ती कर रही हैं, इस बात का सबूत उनकी फोटोज है. फोटो में सारा अली खान के चेहरे की खुशी आप भी देख सकते है.

सैफ की लाड़ली सारा अली खान एक तस्वीर में कॉफी पीते हुए दिख रही हैं. इससे समझा जा सकता है कि सारा काम से छुट्टी लेकर काफी खुश हैं. एक फोटो में सारा रिक्शा राइड लेती नजर आ रही हैं.

New WAP

sara ali khan3
source google

सारा अली खान का डेब्यू इसी साल फिल्म केदारनाथ से हुआ, इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत थे. फिर वो नज़र आई डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा में इसमें उनके हीरो थे रणवीर सिंह. सारा की आने वाली फिल्में है “आज कल”, और “कुली न. 1”

google news follow button