Sunny Deol Villa Auction : GADAR 2 से करोड़ों कमाने के बाद भी सनी देओल ने नहीं भरा बैंक का कर्ज़, कैसे 24 घंटों में बैंक ने हटाया नोटिस, जाने वजह

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Sunny Deol Villa Auction

Sunny Deol Villa Auction : सनी देओल बॉलीवुड के बहुत बड़े एक्टर है और उन्होंने अपने करियर में बहुत बड़े फिल्म दिए हैं। अभी सनी देओल की फिल्म गदर 2 को लेकर कई चर्चा किए जा रहे हैं और गदर 2 की ताबड़तोड़ कमाई जा रही है लेकिन इसी बची सनी देओल को लेकर बड़ी खबर आ रही है।

New WAP

सनी देओल का एक विला जो मुंबई के जुहू इलाके में बना है वह नीलाम होने वाला है। सूत्रों की माने तो बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने इस विला को नीलाम करने का नोटिस जारी किया है क्योंकि सनी देओल ने 56 करोड रुपए नहीं चुकाए है। 20 अगस्त को एक न्यूज़ पेपर में इसके लिए नोटिफिकेशन डाला गया।

नीलम होना था सनी देओल का यह मकान

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जो नोटिस जारी किया है उसमें ग़दर 2 स्टार का असली नाम अजय सिंह देवल लिखा गया है। इसके साथ ही जुहू विला का नाम सनी विला और दूसरे कर्ज की डिटेल्स दी गई है। सनी देओल के भाई बॉबी देओल जिनका असली नाम विजय सिंह देवल है और पिता धर्मेंद्र सिंह देओल और सनी देओल की कंपनी सनी साउंड प्राइवेट लिमिटेड को इस कर्ज के लिए ग्राइंडर और कॉरपोरेटर का ग्राडर के तौर पर नामित किया गया है जो उन्हें बैंक ऑफ़ बड़ौदा से उधार लिया था।

यह भी पढ़ें : जैसे ही रजनीकांत ने छुए उप्र के सीएम योगी के पैर हो गए ट्रोल, इस वजह से करना पड़ा यह काम सामने आयी बड़ी वजह

New WAP

इस लीला का नाम सनी विला है जो जुहू के गांधीग्राम रोड पर बनाया गया है। बकाया उसिली के लिए आसपास के जमीन नीलाम की जा रही है यह जमीन 599.44 वर्ग मीटर है। इसके साथ ही सनी देओल का मकान भी नीलाम किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने अभी तक कर्ज नहीं चुकाया है।

google news follow button