Hema Malini Beaten : जब फिल्म की शूटिंग के दौरान हेमा मालिनी की धर्मेंद्र के सामने हुई झाड़ू से पिटाई, गुस्से में धर्मेंद्र ने कर दिया था बड़ा कांड

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Hema Malini Beaten

Hema Malini Beaten : फिल्म स्टार फिल्मों के लिए कई तरह के अलग-अलग रोल निभाते हैं। कभी वह गरीब बन जाते हैं तो कभी बंजारा तो कभी रईस की पांव पर जमीन रखने के लिए उनको कारपेट दिखाना पड़ता है। हेमा मालिनी जैसे बड़े स्टार्स को भी कई अजीबोगरीब सीन करना पड़ा था।

New WAP

जी हां हेमा मालिनी एक बहुत बड़ी है स्टार से लेकिन एक फिल्म के शूटिंग के दौरान उनकी झाड़ू से पिटाई हो रही थी। जी हां जानकर आपको हैरानी होगी लेकिन यह सीन इसी तरह कथा जिसमें धर्मेंद्र हेमा मालिनी की मां से शिकायत करते हैं और नाराज मां सीधे झाड़ू लेकर हेमा मालिनी के पीछे दौड़ जाती है।

जानिए किस फिल्म का है यह किस्सा

वैसे तो सभी ने इस फिल्म को देखा है क्या आपको इस फिल्म का नाम याद है। चलिए इस आर्टिकल में हम आपको इस बारे में बता रहे हैं। हेमा मालिनी इस फिल्म में डबल रोल में थी और इसमें धर्मेंद्र और संजीव कुमार थे अब आपको याद आ गया होगा।

चलिए कोई नहीं हम इस फिल्म के बारे में आपको बताते हैं इस फिल्म का नाम है” सीता और गीता”। इस फिल्म में सीता तो सीधी साधी थी वही गीता तेज तर्रार थी। सीता किसी की बातों में कुछ नहीं बोलती थी वहीं गीता गांव की लड़कों के साथ कंचे खेल रही थी वहीं दूसरी तरफ उनकी मां घर पर उनका इंतजार कर रही थी कि वह कब सब्जी लेकर लौटेगी।

New WAP

यह भी पढ़ें : लीक हुई अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी की एल्बम! अनदेखी तस्वीरें देख फैंस ने कहा यह तो बिल्कुल राम सीता के जैसे…

अभी थोड़ी देर में धर्मेंद्र यानी इराक का वहां आते हैं और उनकी मां से कहते हैं कि गीता तो बच्चों के साथ गोटिया खेल रही है। यह सुनकर उनकी मां को गुस्सा आ जाता है और वह गीता को सबक सिखाने झाड़ू लेकर पहुंच जाती है और इस बात से बेखबर गीता निशाना लगाने में लगी रहती है। लेकिन अंत में वह मां से बचकर भाग निकलती है।

google news follow button