Red Line on Medicine : क्या आप जानते हैं दवाओं की पैकेट पर क्यों होती है लाल रंग की लकीर! इसके पीछे छिपा है बड़ा संकेत

Follow Us
Share on

Red Line on Medicine : आमतौर पर बहुत लोग बिना डॉक्टर के सलाह के दवाओं का सेवन करते हैं। कई बार सही इलाज और सही दवा लेने के बावजूद भी उन्हें आराम नहीं मिल पाता है इसीलिए लापरवाही की वजह से उनकी जान चली जाती है। अच्छे इलाज के लिए सिर्फ दवा लेना जरूरी नहीं बल्कि दवाओं को सही से सेवन करना भी बहुत जरूरी है।

New WAP

क्यों होती है Red Line on Medicine

बहुत सारे लोग दवाओं का उपयोग करने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर चेक करते हैं लेकिन दवा पर एक और ऐसी चीज होती है जिसे चेक करना बहुत जरूरी है। दवाओं के पैकेट पर लाल लकीर खींची होती है इसे ध्यान से देखना बेहद जरूरी है।

आपने अक्सर दवा के पैकेट पर लाल रंग की एक लकीर देखी होगी उसे नजरअंदाज अपने कर दिया होगा। यह अनदेखी आप पर भारी पड़ सकती है। आम आदमी का कहना है कि इससे दवा कंपनी के द्वारा डिजायन किया जाता है लेकिन असल में इस लाल लकीर का मतलब बहुत ही खास होता है।

एक्सपायरी डेट की तरह यह पट्टी आपको दवा के बारे में खास जानकारी देती है। 2016 में भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके लाल लकीर के बारे में जानकारी दिया है ।

New WAP

यह भी पढ़ें : जानिए टीडीएस और इनकम टैक्स में अंतर नौकरीपेशा को टीडीएस कटने के बावजूद चुकाना होगा इनकम टैक्‍स

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह लाल रंग सिर्फ डिजाइन नहीं है बल्कि इसके पीछे खास मतलब छुपा होता है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि जिस भी दवा के ऊपर लाल रंग की पट्टी बनी है उसे बिना डॉक्टर के सलाह के नहीं लेना चाहिए। इन दावों में एंटीबायोटिक प्रमुख होता है।

डॉक्टर से पूछ कर कर दवाओं का सेवन

एंटीबायोटिक दवाओं का गलत तरीके से इस्तेमाल रोकने के लिए लाल रंग की पट्टी बनाई जाती है। कई बार हम दुकानदार से दवा मांग लेते हैं लेकिन हम जांच नहीं करते हैं की दवा किस तरह खाना है और हम मुश्किल में फंस जाते हैं।


Share on