Mukesh Ambani के घर काम करने के लिए देना पड़ती है UPSC से भी कठिन Exam, लाखों में मिलती हैं सैलरी, जाने खबर का सच

Follow Us
Share on

रिलायंस इंडस्ट्री का कर्ताधर्ता और एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन कहलाने वाले मुकेश अंबानी आज इतने बड़े बिजनेसमैन है कि हर सेकंड के हिसाब से उनकी आमदनी बढ़ जाती है। बता दें कि हर साल जारी होने वाली रहिसों की गिनती में मुकेश अंबानी शामिल होते हैं। आज उनकी लाइफस्टाइल की बात की जाए तो इसका अंदाजा उनके घर को देखकर ही लगाया जा सकता है। जहां तकरीबन 500 से ज्यादा लोगों को 24 घंटे काम करते हैं जिनकी सैलरी भी लाखों रुपए में होती है।

New WAP

Mukesh Ambani House Antilia 1

मायानगरी मुंबई में बना मुकेश अंबानी का घर ऐंटीलिया किसी जन्नत से कम नहीं है। आज हर इंसान इस तरह की जिंदगी जीने के लिए सपने देखा करता है जैसी मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ में जीते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उनके घर में काम करने वाले लोगों की भी कतार लगी हुई है 27 मंजिला इस मल्टी में तमाम वह सुविधा मौजूद है जिसके लिए आम इंसानों को कभी कबार एक शहर से दूसरे शहर भी ज्यादा पड़ जाता है।

Mukesh Ambani

New WAP

मुकेश अंबानी की पूरी मल्टी सेंसर से लैस है आसानी से यहां पर कोई इंटरव्यू नहीं कर सकता यही कारण है कि उनके घर में नौकरी पाने के लिए भी लोगों को कई कठिन दौर से गुजर ना पड़ता है खबरों की माने तो मुकेश अंबानी के घर में नौकरी पाने के लिए यूपीएससी जैसी एग्जाम क्लियर करना पड़ती है तब जाकर अंबानी के घर में वे नौकरी करने के लिए एलिजिबल होते हैं। हालांकि इनके घर में नौकरी करने वाले लोगों में भी कोई आम जिंदगी नहीं जीते हैं। उनकी सैलरी ही लाखों रुपए में होती है।

हर कर्मचारी को देना होती है कठिन परीक्षा

Mukesh Ambani House Antilia

आम परीक्षाओं की तरह मुकेश अंबानी के घर में नौकरी पाने के लिए वैकेंसी निकाली जाती है। इसके बाद कैंडिडेट पूरे परीक्षा के शेड्यूल के अनुसार फॉर्म फिलअप करवाया जाता हैं। बाद में जितने भी कैंडिडेट होते हैं। उनसे जनरल नॉलेज और होटल मैनेजमेंट से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। जो भी व्यक्ति इन सवालों को क्लियर करते हुए क्वालीफाई होता है। बाद में उसे उनके घर में नौकरी करने के लिए अनुमति मिल जाती है जिनकी सैलरी लाखों रुपए से तो चालू होती है।

Mukesh Ambani House Antilia 2

अंबानी हाउस में खाना बनाने से लेकर साफ सफाई का काम करने और उनकी गाड़ियां तक चलाने के लिए ठेका दिया हुआ है। बता दें कि तमाम कंपनियों द्वारा टेंडर के हिसाब से काम करने वाले लोगों को अंबानी हाउस में रखा जाता है। इतना ही नहीं जो भी मुकेश अंबानी की गाड़ियों को चलाता है। वह खुद भी काफी आलीशान जिंदगी जीते हैं। बता दें कि अंबानी के पास आज गाड़ियों की लंबी कतार है। जिन को चलाने के लिए उन्हें भारी मात्रा में ड्राइवर भी चाहिए होते हैं ऐसे में इनका भी चयन कंपनियों द्वारा किया जाता है।


Share on