Bigg Boss 17: विक्की जैन पर भड़की अंकिता लोखंडे,बोली-तुमने किया है मेरा यूज़,आज के बाद हम शादीशुदा नहीं

Photo of author

By Jyoti Mishra

Bigg Boss 17: बिग बॉस का एपिसोड दिन पर दिन काफी ज्यादा एक्साइटेड होते जा रहा है। शो में नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं जिसके वजह से लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। कई कंटेस्टेंट के बीच बिग बॉस आग लग रहे हैं। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच भयंकर लड़ाई होने वाली है।

New WAP

आने वाले प्रोमो में आप देखेंगे कि अंकिता लोखंडे का पारा हाई होता हुआ नजर आ रहा है। यह तब होता है जब बिग बॉस विक्की जैन को दिमाग वाले घर में ट्रांसफर कर देते हैं और अंकिता लोखंडे दिलवाले घर में अकेले रह जाती है। इस बात से अंकित काफी दुखी नजर आती है।

Bigg Boss 17: अंकिता विकी के बीच बिग बॉस ने लगाई आग

अंकिता को दुखी देखकर बिग बॉस ने उनसे पूछा कि वह इतनी दुखी क्यों है। बिग बॉस ने यह भी कहा कि उनके पति नए घर में जाकर खुश हैं और डांस कर रहे हैं।

विक्की जैन पर भड़की अंकिता

इसके बाद विक्की जैन पर अंकिता भड़क जाती है हालांकि विक्की उनको मनाने की कोशिश करते हैं। अंकित उनसे दूर रहने के लिए कहती है। अंकित रहती है कि वह चला जाए वह बहुत ही स्वार्थी और मुर्ख है। मेरी किस्मत खराब हो गई तेरे साथ रहकर अब भूल जा तू कि हम शादीशुदा है। तूने हमेशा से मेरा यूज़ किया है।

New WAP

Also Read:PNB Viral News : पंजाब नेशनल बैंक का अजीबोगरीब कारनामा, एक अकाउंट नंबर 2 लोगों को किया जारी, मचा हड़कंप

वीकेंड की बार में सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट की क्लास भी लगाई है। कैटरीना कैफ के सामने ही वह खंजड़ी पर भड़क गए और खानजादि को खूब सुनाया।

google news follow button