IPL जीतकर तिरुपति बालाजी की शरण में पहुंची CSK, ट्रॉफी की हुई विशेष पूजा, सामने आया वीडियो

Follow Us
Share on

Tirumala Tirupati Devasthanam Chennai Super kings: सोमवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर पांचवीं बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। बता दें कि, IPL के 16 सत्र में चेन्नई सुपर किंग शुरुआत से ही काफी शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही थी। इतना ही नहीं गुजरात भी काफी अच्छे फॉर्म में रही है और अंक तालिका में गुजरात सबसे ऊपर भी रही है।

New WAP

फाइनल मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 215 रन का विशाल लक्ष्य रखा था हालांकि बारिश की वजह से इस लक्ष्य को छोटा कर दिया गया और 15 ओवर का मैच हुआ। जिसमें चेन्नई को जीतने के लिए 171 रनों का टारगेट मिला। जिसे उन्होंने काफी आसानी से प्राप्त कर लिया। आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे लास्ट की 2 गेंद पर 10 रन बनाकर जडेजा ने इस मैच को चेन्नई की झोली में डाल दिया।

वहीं अब ट्रॉफी जीतने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स फ्रैंचाइजी के मालिक एन. श्रीनिवासन ट्रॉफी की खास पूजा करवाने के लिए तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के शरण में पहुंचे। जहां पुजारियों ने तमिल रीति-रिवाज के साथ ट्रॉफी की पूजा अर्चना की बताया जा रहा है कि यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी ट्रॉफी की इस तरह पूजा की जा चुकी हैं।

New WAP

बात दें कि, CSK ने पांचवी बार IPL का खिताब जीता है। IPL की ट्रॉफी लेकर मंदिर पहुंचे चेन्नई सुपरकिंग्स फ्रैंचाइजी के मालिक एन. श्रीनिवासन ने भगवान का आशीर्वाद लेते हुए इस जीत के लिए भगवान की शुक्रिया किया। बताया जाता है कि यह परंपरा है, जिसे आज भी निभाया जाता है। एन.श्रीनिवासन कहते हैं कि यह भगवान का चमत्कार है कि उनकी टीम IPL का खिताब जीती है।

गौरतलब है कि इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एन.श्रीनिवासन IPL की ट्रॉफी को मंदिर में ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, हालांकि इस दौरान टीम का कोई भी खिलाड़ी मौजूद नहीं था। अब मंदिर का यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। आज भी इस परंपरा को जिस तरह से निभाया जा रहा है, जिसके लिए एन श्रीनिवासन की तारीफ हो रही है।


Share on