वेस्टइंडीज टीम के आक्रामक बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर इंडियन प्रीमियर लीग के 15 सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेले गए अब तक के मुकाबले में इस बल्लेबाज ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस सभी का दिल जीता है।

बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि शिमरॉन हेटमायर ने बीच में ही अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ दिया है और वे स्वदेश लौट चुके हैं। लेकिन अब हाल ही में उन्होंने एक काफी सुंदर तस्वीर को साझा करते हुए सभी को खुशखबरी दे दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिमरॉन हेटमायर की पत्नी निरवानी ने बच्चे को जन्म दिया है।
वहीं अब पहली बार पिता बनने की खुशी में हेटमायर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। जिसमें वह अपने बच्चे के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी इस तस्वीर को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। खिलाड़ी ने पोस्ट साझा करते हुए अपनी पत्नी पर काफी प्यार जताया है और अपने बच्चे का स्वागत किया है।
बता दें कि उनकी टीम के फ्रेंचाइजी ने भी उन को पिता बनने की शुभकामनाएं दी है और उनकी हर संभव मदद की भी उन्होंने उनको सांत्वना दी है इतना ही नहीं फ्रेंचाइजी अब उम्मीद लगा रही है कि जल्द ही हेटमायर एक बार से राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए अपनी शानदार बल्लेबाजी दिखाएंगे।