Hyundai Increase Car Price : Hyundai के नए ग्राहकों को कंपनी ने किया निराश, कंपनी ने इन पॉपुलर कारों को किया महंगा

Follow Us
Share on

Hyundai Increase Car Price : कार बनाने वाली चाइनीज कंपनी हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड ने रॉ मटेरियल की भारती कास्ट एंड फेवरेबल एक्सचेंज रेट,जींस की कीमत में बढ़ोतरी को देखते हुए अगले महीने से गाड़ियों के कीमत में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। एक बार फिर से ग्राहकों को झटका लगने वाला है।

New WAP

कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा कि “बढ़ी हुई इनपुट कॉस्ट का कुछ हिस्सा गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाकर बाजार पर डालना जरूरी हो गया है।” 1 जनवरी 2024 से बड़ी हुई कीमतों को लागू कर दिया जाएगा।

नए साल से Hyundai Increase Car Price

हुंडई कई तरह की गाड़ियों को बेचती है। हुंडई के पोर्टफोलियो में Grand i10 Nios, i20, i20 N LINE, और एक्स्ट्रर, व्हेनयू, व्हेनयू एन लाइन और क्रेटा आदि गाड़ियां शामिल है।

यह भारत की सबसे ज्यादा कारे बेचने वाली कंपनी है और नवंबर के महीने में इसकी टोटल बिक्री 3% बढ़ गई। नवंबर 2023 में कंपनी ने 65801 यूनिट कर की बिक्री की जबकि नवंबर 2022 में कंपनी ने 64003 यूनिट की बिक्री की थी।

New WAP

यह भी पढ़ें : पेट्रोल नहीं बल्कि सीएनजी पर अच्छा माइलेज देती है ये कारे, लिस्ट में हुंडई से लेकर टाटा का नाम है शामिल

हुंडई के अलावा यह कंपनी भी बढ़ाएगी कीमत

मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा इंडिया और ऑडी इंडिया ने भी जनवरी 2024 से अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। जनवरी 2024 में गाड़ी खरीदने वालों की परेशानियां बढ़ने वाली है क्योंकि एक बार फिर से गाड़ियों की कीमत बढ़ जाएगी।


Share on