Bsnl Recharge 1 Year Plan : BSNL लाया है 126 रुपए में पूरे साल चलने वाला प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग सहित मिलेगी 750 gb फ्री डेटा, देखे डिटेल्स

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Bsnl Recharge 1 Year Plan

Bsnl Recharge 1 Year Plan : BSNL के आप ग्राहक है तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड के द्वारा वैल्यू फॉर मनी सालाना प्लान लेकर आया गया है। यह सबसे बेस्ट प्लान माना गया है और पूरे साल के लिए आपको 1515 RS देना होगा। इसके लिए हर महीने का खर्च ₹126 आता है।

New WAP

जानिए क्या है Bsnl Recharge 1 Year Plan

बीएसएनएल टैरिफ प्लान में आपको मात्र 1515 रुपए देने पर 12 महीने तक फ्री कॉलिंग और डाटा मिलेगी। इससे आप हर महीने रिचार्ज से बच जाएंगे यानी कि पूरे साल ग्राहकों को 720 जीबी इंटरनेट डाटा दिया जाएगा।

1 साल तक मिलते हैं कई ऑफर्स

आपको बता दें कि बीएसएनल के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है।इसके साथ रोजाना 100 SMS मुफ्त में मिलता है।हाई स्पीड डाटा खत्म होने के बाद भी इसमें नेट चलता है लेकिन इसमें ओट सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता।

New WAP

यह भी पढ़ें : Jio ब्रॉडबैंड की परेशानी बढ़ाने Airtel लाया 199 का सबसे सस्ता अनलिमिटेड प्लान मिलेगा डाटा सहित फ्री राउटर

महीने का खर्च आएगा बहुत कम

आप अगर 1515 रुपए के बीएसएनल का सालाना प्लेन का मंथली खर्च देखेंगे तो आपको मात्र 126 रुपए खर्च करना होगा। इसमें ग्राहकों को 12 महीने अनलिमिटेड कॉल फ्री में एसएमएस और 720gb का उत्तर दिया जाएगा। यह बीएसएनएल का वैल्यू फॉर मनी हिट प्लान है।

google news follow button