Marlene Ahuja Passed Away : ग़दर 2 की सक्सेस के जश्न के बीच देओल परिवार में छाया शोक, इस खास सदस्य ने दुनिया को कहा अलविदा

Photo of author

By Tejasvini Sukla

Marlene Ahuja Passed Away

Marlene Ahuja Passed Away : देओल परिवार में अभी सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 के सक्सेस को लेकर पार्टी चल रही है। कुछ समय पहले इस फिल्म को लेकर एक सक्सेस पार्टी रखी गई थी जिसमें तमाम सिलेबस ने शिरकत किया था। इसी बीच देओल परिवार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

New WAP

लंबे समय से बीमार थी Marlene Ahuja Passed Away

बॉबी देओल की सास यानी कि उनकी पत्नी तान्या की मम्मी का निधन हो गया है। तानिया की पत्नी मर्लिन आहूजा काफी लंबे समय से बीमार थी और 3 सितंबर को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। इंडिया टुडे केक रिपोर्ट के अनुसार बॉबी देओल के सास का 3 सितंबर को ही निधन हो गया था।

लंबी बीमारी की वजह से वह काफी कमजोर हो गई थी और पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत और भी ज्यादा बिगड़ गई थी। तान्या देओल दिवंगत देव आहूजा की बेटी है। बता दे की देव आहूजा और मर्लिन आहूजा के दो बच्चे हैं। बॉबी देओल की सास भी एक बिजनेस वूमेन थी।

Gadar 2 के सक्सेस पार्टी में नहीं आई थी वह भी देओल की सास

तान्या की मम्मी यानी कि बॉबी देओल की सास मुंबई में रहती थी और ग़दर 2 की सक्सेस पार्टी में वह नजर नहीं आई थी। इस दौरान पूरा देओल परिवार था लेकिन वह नजर नहीं आई। अब खबर आई है कि उनका निधन हो गया है।

New WAP

Also Read: बेशुमार संपत्ति और करोड़ों की फीस, फिर भी किराए के घर में रहने को मजबूर हैं ये सितारें, देखिए कौन है लिस्ट में

अपने माता-पिता की तरह ही बिजनेस वूमेन है तान्या देओल

तान्या को बिजनेस के गुण विरासत में ही मिले हैं।तान्या देओल एक फैशन और इंटीरियर डिजाइनर है और अपना एक फर्नीचर का बिजनेस संभालती है। बता दे कि वह एक कॉस्टयूम डिजाइनर भी है और अपने पति के लिए भी वह कई तरह के कॉस्ट्यूम डिजाइन कर चुकी है।

google news follow button