Whatsapp Features:अब व्हाट्सएप स्टेटस में भी आपको देखेंगे विज्ञापन,जल्द आएगा नया फीचर,जानिए पूरी खबर

Follow Us
Share on

Whatsapp Features:व्हाट्सएप के द्वारा अक्सर अपने यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस दिया जाता है और कई तरह के अपडेट भी किया जाता है। कंपनी के द्वारा हाल ही में एक नए फीचर पर काम करना शुरू किया गया है। यह नया फीचर कंपनी के साथ रेवेन्यू सोर्स के जैसे काम करने वाला है।

New WAP

Whatsapp Features:व्हाट्सएप स्टेटस में देखा जाएगा ऐडस

बता दे की स्टेटस में अब आप ऐड देख पाएंगे। व्हाट्सएप में ऑफीशियली इस बात की जानकारी दी है। कंपनी ने स्वीकार किया है कि वह ऐडस को मैसेजिंग सेवा में शामिल करने वाला है।

इसके साथ ही साथ रिपोर्ट में यह भी जानकारी सामने आई है कि कंपनी यूजर्स के प्राइमरी चैट इनबॉक्स में विज्ञापन नहीं दिखाने वाली है। कंपनी ने कहा है कि चैनल और व्हाट्सएप स्टेटस में ही विज्ञापन दिखाई देंगे।

जानिए कैसे दिखेगा यह ऐड

कंपनी ने क्लियर शब्दों में कहा है कि अन्य जगहों पर जैसे चैनल या स्टेटस पर विज्ञापन हो सकते हैं। अब चैनल सब्सक्रिप्शन के लिए भी फीस लिया जा सकता है। यह सेवा केवल लोन कस्टमर के लिए होगा जो एक्सेस के लिए पेमेंट करते हैं।

New WAP

Also Read:PNB Viral News : पंजाब नेशनल बैंक का अजीबोगरीब कारनामा, एक अकाउंट नंबर 2 लोगों को किया जारी, मचा हड़कंप

इसके अलावा meta के अधिकारी ने कहा है कि वह अभी किसी भी देश में स्टेटस विज्ञापनों का परीक्षण नहीं कर रहे हैं। इसके पहले जानकारी सामने आई थी कि कंपनी व्हाट्सएप विज्ञापन के माध्यम से अपनी सेवा के लिए फीस लेने की संभावना का तलाश कर रहा है। इंस्टाग्राम के अलावा आप व्हाट्सएप पर भी विज्ञापन दिखेंगे।


Share on