Jio recharge plan :अब आप जियो की रिचार्ज करेंगे तो आपको कॉलिंग और डाटा की सुविधा मिलेगी साथ ही खाने की फ्री होम डिलीवरी भी मिलेगी। जीह त्योहारों का मौसम शुरू होने के बाद रिलायंस जिओ के द्वारा ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त रिचार्ज प्लान लाया गया है।
यह रिचार्ज पप्लान्स स्विग्गी लाइट फीचर्स के साथ आता है। मैं आपको फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा और स्विग्गी की फ्री फूड डिलीवरी सर्विस के 3 महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ ही आपको इंसतमार्ट पर मुफ्त डिलीवरी मिलेगी।
jio recharge plan:किफायती है जिओ का यह रिचार्ज प्लान
आप अगर इस प्लान को चुनते हैं तो खाना ऑर्डर पर आपको 30% का छूट दिया जाएगा। यू कैन सर इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी और रोजाना 2GB डाटा दिया जाएगा। तो आईए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…..
जिओ ने बुधवार को इस रिचार्ज प्लान का घोषणा किया है और कहा है कि जिओ प्रीपेड ग्रहण को को स्विग्गी के प्लेटफार्म पर एक्स्ट्रा छूट के साथ फूड डिलीवरी की सुविधा देगी।
886 का है यह जिओ का प्लान
बता दे कि इस नए जिओ प्लान की कीमत 886 है। इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी और प्लान में ग्राहकों को रोजाना 2GB डाटा अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दी जाएगी। इस प्लान के ग्राहकों को जिओ वेलकम ऑफर के साथ ही अनलिमिटेड 5G डाटा का लाभ मिलेगा। इसमें आपको एडिशनल बेनिफिट के तौर पर 3 महीने के लिए स्विग्गी का लाइट सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।
₹50 का मिलेगा कैशबैक
इस प्लान में ग्राहकों को सब्सक्रिप्शन के लिए 30% का एक्स्ट्रा छूट मिलेगा जबकि ₹60 से अधिक का जीनी डिलीवरी पर 10% का छूट मिलेगा। आप अगर 866 का रिचार्ज प्लान चुनते हैं तो ₹600 कीमत का स्विग्गी वन लाइट बेनिफिट मिलेगा। इसके साथ ही ₹50 का कैशबैक मिलेगा।