Athar Aamir Khan Wife : IAS अतहर आमिर की पत्नी ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर, फोटो देख लोगों ने पूछा खुशखबरी कब दे रही…

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Athar Aamir Khan Wife Mehreen Qazi

Athar Aamir Khan Wife : टीना डाबी के एक्स हस्बैंड अतहर आमिर बेहद फेमस IAS ऑफिसर है। टीना डाबी से तलाक होने के बाद उनकी शादी डॉक्टर महरीन काज़ी से हुई और दोनों की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं। फिलहाल अतहर आमिर भोसरी नगर में म्युनिसिपल कमिश्नर के तौर पर कम कर रहे हैं वहीं उनकी पत्नी डॉक्टर है। सोशल मीडिया पर यह कपल बेहद एक्टिव रहता है।

New WAP

आईएएस की पत्नी महरीन काज़ी की फोटो वायरल

सोशल मीडिया पर आईएएस अतहर आमिर और उनकी पत्नी महरीन काज़ी की कई तरह की तस्वीरें वायरल होती है। दोनों का निकाह 1 अक्टूबर 2022 को हुआ था और कुछ समय पहले महरीन काज़ी ने सोशल मीडिया पर एक फैमिली फोटो शेयर की थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dr. Mehreen Qazi (@dr_mehreen)

वायरल तस्वीरों में आईएएस ऑफिसर और उनके पूरे परिवार के साथ महरीन काज़ी कश्मीर की खूबसूरत वीडियो में पोज़ देती हुई नजर आई। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि परिवार सिर्फ खून के रिश्तो से नहीं बनता बल्कि आपसी प्यार सहयोग और बांड का भी महत्व होता है।

आईएएस ऑफिसर अतहर आमिर ने भी किया कमेंट

वही बीवी के द्वारा शेयर की गई तस्वीरों पर आईएएस ऑफिसर अतहर आमिर ने कमेंट किया है और अपनी बीवी की तारीफ करते हुए लिखा है आप सबसे प्यारी और अद्भुत हैं, आप हम सभी की आंख का तारा है। अभी तक 373 लोगों ने इस कॉमेंट को लाइक कर दिया है वही फोटो को 60000 से अधिक लोगों ने लाइक किया है।

New WAP

यह भी पढ़ें : पति के साथ महाकाल दर्शन करने पहुंची आईएएस सृष्टि देशमुख, सोशल मीडिया पर वायरल हुई प्यारी तस्वीरें

बता दे कि आईएएस ऑफिसर अतहर आमिर और महरीन काजी देश के सबसे चर्चित IAS कपल है। इंस्टाग्राम पर अतहर आमिर खान की 7 लाख फॉलोअर्स है वही महरीन काज़ी के चार लाख फॉलोअर्स है।

google news follow button

Leave a Comment