Asia Cup Final : भारत को जीत दिला कर मोहम्मद सिराज ने जीता भारत का दिल, ग्राउंड स्टाफ को दिया प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

Follow Us
Share on

Asia Cup Final : एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में हुआ और इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले की असली हीरो भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज थे जिन्होंने 6 विकेट लेकर श्रीलंका को अकेले ही समेट दिया।

New WAP

सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया लेकिन उन्होंने इस दौरान सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का किताब में मिलने वाली राशि को ग्राउंड स्टाफ में बांट दिया। सिराज का कहना है कि इन सभी ने काफी मेहनत किया है यही किताब की असली हकदार है।

सिराज ने Asia Cup Final में ग्राउंड्समैन को दिए सारे पैसे

https://twitter.com/joyakhan_joya/status/1703639913550545387

आपको बता दे की सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ प्राइस मनी के रूप में $5000 यानी की ₹400000 मिले। सिराज ने यह प्राइस मनी ग्राउंड स्टाफ को दे दिया और कहा कि अवार्ड मिलने के दौरान,- मेरा मानना है कि इसकी असली हकदार ग्राउंड स्टाफ है इन्होंने कड़ी मेहनत के वजह से यह टूर्नामेंट संभव हो पाया है।

यह भी पढ़ें : मैदानकर्मियों के साथ दोस्त की तरह मोहम्मद सिराज ने किया व्यवहार, वायरल तस्वीरों ने जीत लिया फैंस का दिल

New WAP

ग्राउंड स्टाफ्स और पिच क्यूरेटर को मिलेंगे 42 लाख

एशिया कप के दौरान श्रीलंका में खेले गए मैच में बारिश हुई इस दौरान पेज को खेलने योग्य बनाने के लिए ग्राउंड्स स्टाफ और पिच क्यूरेटर ने काफी अहम भूमिका निभाई। इन सभी लोगों के लिए 42 लाख देने का ऐलान किया गया है। एशिया क्रिकेट काउंसिल और श्री लंका क्रिकेट काउंसिल कोलंबो और कैंडी के ग्राउंडमन के लिए 50000 अमेरिकी डॉलर यानी 42 लख रुपए देने का ऐलान किया गया है।


Share on