PM Modi का एक और नया रूप, Indore के सराफा में बिक रही चांदी की प्रतिमा, जानें क्या है मामला

Follow Us
Share on

वैसे तो भारत सहित दुनिया भर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करोडों प्रशंसक है,जो उनकी कार्यशैली से बेहद प्रभावित है,ऐसे ही एक फैन मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सराफा व्यापारी है,जिन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चांदी की प्रतिमाएं बनवाकर बेचने के लिए दुकान में सजाई है। जिसे खरीदने के लिए मोदी प्रशंसकों में होड़ मची हुई है।

New WAP

Pm Modi

बाजार में मोदी जैकेट और मोदी कुर्ता के बाद अब मोदी की मूर्ति भी आ गई हैं। इंदौर के एक सर्राफा दुकान में मोदी की चांदी की मूर्ति बिक रही हैं। 150 ग्राम की मूर्ति का रेट 11 हजार रुपए है। व्यापारी ने इसे मुंबई से ऑर्डर देकर बनवाया है। मूर्तियां अलग-अलग मुद्राओं और कुर्तों वाली हैं,जो काफी आकर्षक दिखाई दे रही हैं।

PM Modi Silver Statue

New WAP

ये शख्स हैं इंदौर के छोटा सर्राफा के व्यापारी निर्मल वर्मा।ओल्ड राजमोहल्ला में रहने वाले निर्मल के लिए पीएम नरेंद्र मोदी एक आइकन हैं। निर्मल भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष भी हैं और पिछले काफी वक्त से हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। वे काफी वक्त से पीएम मोदी के चांदी के सिक्के, नोट आदी दुकान से सेल करते आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने मुंबई के ज्वेलर्स के एक ग्रुप पर पीएम नरेंद्र मोदी की चांदी की मूर्तियां देखीं। इसके बाद उन्होंने स्पेशल ऑर्डर देकर ये मूर्तियां बनवाईं।अब इनको वे इंदौर में सेल करेंगे।

फिलहाल सराफा व्यापारी निर्मल वर्मा ने पहले सात प्रतिमाओं का ऑर्डर दिया था जिसमें से दो मूर्तियां हाथोहाथ बिक गई है, वही आने वालें दिनों में पांच मूर्तियां जल्द इंदौर पहुंचेंगी। देखा आपने कि किस तरह से पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लेकिन अगर बात करे सर्वे की तो उसके अनुसार नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता कम हुयी है।

उसके विपरीत कुछ ऐसे लोग है जो ये साबित कर रहे है की मोदी की लोकप्रियता पर सर्वे का कोई असर नहीं पड़ता है। इस बारे में जब भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से पूछा गया था की मोदी की लोकप्रियता कम होने पर आपका क्या जवाब है?तो उन्होंने उल्टा मीडिया से ही ये सवाल कर दिया था की क्या किसी नेता की लोकप्रियता कभी बढ़ी है क्या ??


Share on