Airtel Jio Plan 999 Compare : Airtel दे रहा समान कीमत में Jio से ज्यादा स्पीड, फ्री wifi, कॉल्स और OTT सहित कई फायदे

Follow Us
Share on

Airtel Jio Plan 999 Compare : जियो और एयरटेल को देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी माना जाता है और दोनों कंपनियों के द्वारा अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। यह दोनों कंपनियां अपने ग्राहकों को कई तरह के मोबाइल और ब्रॉडबैंड प्लान मुहैया कराती है।

New WAP

आपके पास अगर एयरटेल और जियो (Airtel Jio Plan 999 Compare) दोनों का सिम है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी सुविधा आपके लिए बेहतर है तो यह खबर आपके लिए काम की है।

Airtel Xstream 999 Plan

हालांकि एयरटेल और जियो दोनों के रिचार्ज प्लान की कीमत समान होती है। हम आपको एयरटेल के ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बताने वाले हैं उसकी कीमत 999 रुपये है। इसमें आपको डाटा कॉलिंग ओट सहित कई तरह के फायदे मिलेंगे।

एयरटेल ने अपने 999 रुपए वाले फाइबर प्लान को एंटरटेनमेंट पैक के तौर पर पेश किया है और इस प्लान में आपको 200Mbps का स्पीड मिलता है और इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग सहित disney+ हॉटस्टार और अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

New WAP

JioFiber 999 Plan

999 वाले इस मंथली रेंटल प्लान में आपको इंटरनेट उसे करने के लिए 150mbps की स्पीड मिलेगी इसके साथ ही इसमें कॉलिंग डाटा फ्री में मिलेगा। इस पैक में आपको disney+ हॉटस्टार सोनीलिव और वूत एप जैसे 16 एप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा।

Also Read : मोबाइल से डिलीट हो गई है आपकी जरूरी तस्वीरें तो ना हो परेशान, इस तरह चुटकियों में वापस मिलेगी तस्वीर

जियो और एयरटेल एक्सट्रीम प्लान में सबसे बड़ा अंतर स्पीड का होता है। जिओ 150Mbps का स्पीड दे रहा है वही एयरटेल 200Mbps का स्पीड देता है। इसमें 15 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का बंडल सब्सक्रिप्शन ऑफर मिलता है। Disney+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन आपको फ्री में मिलता है।


Share on