Restore Deleted Photos : मोबाइल से डिलीट हो गई है आपकी जरूरी तस्वीरें तो ना हो परेशान, इस तरह चुटकियों में वापस मिलेगी तस्वीर

Follow Us
Share on

Restore Deleted Photos : आज के समय में फोन आने से लोग कैमरा की आवश्यकता नहीं समझते हैं बल्कि लोग फोन से ही ज्यादा फोटो लेते हैं। पहले फोटो खींचने के लिए महंगी महंगी कैमरे खरीदे जाते थे लेकिन अब लोग फोन से ही तस्वीर खींच लेते हैं। जब किसी के मोबाइल से अच्छी फोटो आती है तो लोग उसके मोबाइल से ही तस्वीरें क्लिक करना चाहते हैं। लेकिन जब हमारे फोन की मेमोरी फुल हो जाती है तो हम मोबाइल से फोटो डिलीट करने लगते हैं और ऐसे में कई बार जरूरी फोटो भी डिलीट हो जाती है।

New WAP

जब कोई जरूरी फोटो डिलीट हो जाता है तो हम परेशान होने लगते हैं। अधिकतर लोगों को पता होता है कि जब फोटो को डिलीट किया जाता है तो वह फोटो ऑटोमेटिक Trash मैं चला जाता है।

ट्रैश फोल्डर में मौजूद हटाए गए फोटोज़

डिलीट करके फोटो (Restore Deleted Photos) जिसका बैकअप लिया गया है वह 60 दिनों तक ट्रैस में रहती है जबकि बिना बैकअप वाली फोटो 30 दिनों तक ट्रेस में रहती है। हालांकि आप अगर ट्रेस फोल्डर को भी डिलीट कर देते हैं तो आपकी फोटो को दोबारा रिस्टोर नहीं किया जा सकता।

Trash फोल्डर में मौजूद हटाए गए फोटो को रिस्टोर करने के लिए आप उन फोटो को ढूंढे जिन्हें आप रिस्टोर करना चाहते हैं। उसके बाद आपको रिस्टोर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फोटो को आपके फोन गैलरी या गूगल फोटो लाइब्रेरी में रिस्टोर किया जा सकता है।

New WAP

आर्काइव फोल्डर में मौजूद हटाए गए फोटोज़

कई बार लोग गलती से अपनी फोटो को Archive भी कर देते हैं और सोचते हैं कि उन्होंने फोटो को डिलीट कर दिया है। डिलीट हुई फोटो और कई फोल्डर में जांच करना काफी आसान होता है और आपकी डिलीट हुई फोटो आपको आसानी से वापस भी मिल जाती है, यहां पर आपको अनअर्काइव का ऑप्शन मिलेगा इसके बाद यह डिलीट हुई फोटो आपके गैलरी में तुरंत रिस्टोर हो जाएगी।

अगर आपने अपने डिलीट की गई फोटो को गूगल ड्राइव में स्टोर किया है तो गूगल से उन्हें आसानी से रिस्टोर करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल ड्राइव पर जाकर हेल्प पेज पर जाना होगा और उसके बाद missing or deleted files के ऑप्शन पर टाइप करना होगा।

आपके यहां पर पॉप अप ऑप्शन में दो ऑप्शन मिल जाएगा और इसमें पहला ऑप्शन रिक्वेस्ट चैट का है। दूसरा ऑप्शन ईमेल सपोर्ट का है जहां पर आप अपने हिसाब से किसी एक को चुन सकते हैं।

Also Read : मात्र 35000 में खरीद सकते हैं यह शानदार फोल्डेबल फोन, 108MP कैमरा सहित मिलेंगे यह फीचर्स

यहां पर आपको बताना होगा कि आपको फोटो फाइल को रिस्टोर करने के लिए गूगल की जरूरत क्यों है और अगर संभव है तो गूगल हटाए गए फोटो फाइल को रिस्टोर कर देगा। इसके साथ ही आप डिलीट की गई फोटो को वापस पाने के लिए थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.


Share on