37.1 C
New Delhi
Wednesday, June 7, 2023
spot_img

150 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली The Kerala Story के लिए Adah Sharma को मिली है मात्र इतनी फीस!

The Kerala Story Box Office Collection: द केरला स्टोरी साल 2023 की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म बन गई है जो कि 200 करोड़ के नजदीक है। बता दें कि फिल्म रिलीज होने के बाद इसे जनता का प्यार काफी ज्यादा मिला है लोग बड़ी संख्या में फिल्म को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। फिल्म लोगों को जागरूक करने का संदेश देती है। ऐसे में लोग इसे ज्यादा से ज्यादा देखना पसंद कर रहे हैं।

New WAP

फिल्म में अभिनेत्री अदा शर्मा की काफी अच्छी अदाकारी देखने को मिली है उनके कैरियर की द केरला स्टोरी सबसे सफल फिल्म रही है, जिससे उनके करियर को भी बड़ी उछाल मिल गई है। अब ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि एक्ट्रेस कोई फिल्म के लिए कितनी सीट मिली है। जानकारी के लिए यह भी बता दें कि फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है।

लेकिन इस फिल्म का बजट केवल 40 करोड़ रुपए है। तो चलो आपको बताते हैं कि अदा शर्मा ने इस फिल्मों में अपने शानदार किरदार के लिए कितनी फीस ली है। मिली जानकारी के अनुसार अदा शर्मा को इस फिल्म के लिए एक करोड़ रुपए की चीज मिली है। इतना ही नहीं उनके अलावा फिल्म में नजर आने वाली योगिता बिहानी (Yogita Bihani), सिद्धि इडनानी (Siddhi Idnani) और  सोनिया बलानी (Sonia Balani) को 30-30 लाख रुपये दिए गए हैं।

इतना ही नहीं एक्टर विजय कृष्णा (Vijay Krishna) और प्रणय पचौरी (Pranay Pachauri) ने फिल्म के लिए 20-20 लाख रुपये लिए हैं। फिल्म को आज भी काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। रिपोर्ट की मानें तो अब तक फिल्म लगभग 172 करोड रुपए का व्यापार कर रही है ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा भी टच कर लेगी।

New WAP

google news follow button

DeepMeena
DeepMeenahttps://viralsandesh.com/author/deepmeena/
मीडिया क्षेत्र में 5 सालों का अनुभव प्राप्त है। शुरुआती दौर में नवभारत न्यूज़ पेपर और लोकस्वामी न्यूज़ पेपर में कार्य किया। यहां से कंटेंट का नॉलेज लेने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कुछ समय तक रिपोर्टिंग की। रिपोर्टिंग का नॉलेज लेने के बाद खबर मध्यप्रदेश और घमासान डॉट कॉम में कंटेंट राइटिंग का काम किया। वहीं विगत 3 वर्षों से निरंतर viralsandesh.com के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूं, जिसमें वायरल खबरें, लेटेस्ट खबरें, बॉलीवुड खबरें, स्पोर्ट्स खबरें, ऑटोमोबाइल खबरें, टेक्निकल खबरें आदि खबरों पर लिखने का कार्य कर रहा हूं

Related Articles

Stay Connected

340,719FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow

Latest Articles