Adah Purchased Sushant Flat : जिस घर में सुशांत ने ली थी आखरी सांसे उस घर की मालिक बनी अदा शर्मा, चुकाए इतने करोड़ रुपये

Photo of author

By Jyoti Mishra

Adah Purchased Sushant Flat

Adah Purchased Sushant Flat : सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया से गए सालों हो गए लेकिन आज भी उनके फैंस उन्हें बेहद याद करते हैं। सुशांत सिंह राजपूत दुनिया में नहीं रहे और जिस घर में वह रहते थे पिछले कुछ दिनों से खबर आ रही थी कि उसे घर का किराया काफी ज्यादा बढ़ गया है। बहुत सारे लोग उस घर को खरीदना चाहते थे। साल 2020 में एक्टर ने इस घर में आखिरी सांस ली थी उसके बाद इस घर को बहुत सारे लोग खरीदना चाहते थे।

New WAP

आखिर क्यों Adah Purchased Sushant Flat

सुशांत सिंह राजपूत जी घर में रहते थे उसे घर को द केरल स्टोरी की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने खरीद लिया है। एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है हालांकि अभी तक यह बात साफ नहीं हुआ है कि वह इस घर में कब शिफ्ट हो रही है। The Kerala story मैं उन्हें जबर्दस्त सफलता मिली है।

The Kerala story की एक्ट्रेस ने खरीदा सुशांत का घर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस घर का किराया 4:30 लख रुपए था। एक्टर के निधन के बाद से यह घर खाली था। लेकिन अब तक केरल स्टोरी की एक्ट्रेस ने इसे खरीद लिया है और सोशल मीडिया पर यह बात सामने आई है की एक्ट्रेस जल्द ही इस घर में शिफ्ट होगी।

New WAP

सुशांत सिंह राजपूत के फैंस हुए इमोशनल

हालांकि एक्ट्रेस की तरफ से अभी इस बात को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। वहीं दूसरी तरफ सुशांत सिंह राजपूत के फैंस इस घर की खबर सुनते ही इमोशनल हो गए और उन्होंने आदर्श शर्मा को बधाई भी दिया।

Also Read : सेट पर नशे में धुत्त हुए शाहरुख से आमिर तक यह 5 सितारे, लिस्ट में शामिल है ऐसा नाम जो कर देगा हैरान

बता दे की अदा शर्मा जल्दी नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाली है और इसकी तैयारी अभी उन्होंने शुरू कर दिया है। काफी लंबे समय तक संघर्ष करने के बाद केरल स्टोरी होने जबरदस्त सफलता मिली थी और उन्होंने अपनी सफलता को बेहद एंजॉय भी किया था। उनकी फिल्म केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए।

google news follow button