नए इलेक्ट्रिक अवतार में लौट रही 2 दशकों पुरानी Kinetic Luna, एक समय थी महिलाओं की पहली पसंद

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Kinetic E Luna

Kinetic Electric Luna : भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है क्योंकि यह पर्यावरण के लिए अनुकूल भी है और इंधन से भी छुटकारा देती है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर जनता को समय-समय पर जागरूक करते रहते हैं। इसी के साथ साथ कई स्टार्टअप कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में क्रांति लाने में लगे हुए हैं। ऐसे में भारत की पुरानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां भी जो अब बाजार से बाहर है वापसी की उम्मीद रख रही हैं। पुरानी कंपनियों को इलेक्ट्रिक मॉडल के रूप में वापसी करने का एक रास्ता नजर आ रहा है।

New WAP

आज से दो दशक पहले भारतीय बाजारों में काइनेटिक लूना (Kinetic Luna) जो कि एक मध्यम परिवार की पहली पसंद हुआ करती थी काफी समय से बाहर है। आज से 50 वर्ष पहले काइनेटिक लूना मात्र ₹2000 की कीमत पर लांच की गई थी और देखते ही देखते भारतीय बाजारों पर राज करने लगी थी। लेकिन एक बार फिर यह मोपेड वापसी के लिए तैयार है और अब इलेक्ट्रिक रूप में भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। इस बात की जानकारी कंपनी की सीईओ सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी (Sulajja Firodia Motwani) ने अपने सोशल मीडिया माध्यम से दी है।

यह भी पढ़ें : क्या आप भी जानते है इन गाड़ियों के नाम का मतलब, किसी का मतलब है सम्राट तो कोई है पक्षी

मैनेजमेंट को E-Luna से बड़ी उम्मीद

काइनेटिक लूना (Kinetic Luna) की सीईओ सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने पिता की पुरानी तस्वीर और लूना की एक वीडियो पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि ब्लास्ट फ्रॉम द पास्ट। चल मेरी लूना और इसके रचयिता मेरे पिता पद्मश्री अरुण फिरोदिया। उन्होंने लिखा कि आप निरंतर देखते रहिए काइनेटिक ग्रीन कुछ नया और बेहतर लाने वाला है जैसे कि E Luna।

New WAP

सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी (Sulajja Firodia Motwani) की पोस्ट से यह तो साबित हो जाता है कि कंपनी ने अपने लूना के इलेक्ट्रिक वाहन का नाम साफ कर दिया है जिसे की E Luna कहा जाएगा। इस पोस्ट से यह साबित होता है कि काइनेटिक एक बार फिर लूना के कंधे पर बैठ कर आगे बढ़ने की तैयारी में है। भारतीय बाजारों में यह पहली बार नहीं हुआ है कि कोई पुराना मॉडल अपने इलेक्ट्रिक अवतार में आकर पेश हो चुका हो। इससे पहले बजाज ऑटो ने भी अपने मशहूर स्कूटर चेतक को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया है। तो वही एलएमएल (LML) अपने पुराने स्कूटर को इलेक्ट्रिक अवतार में प्रस्तुत कर चुका है।

यह भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक कारों पर मिल रही सीधे 2.5 लाख की सरकारी छूट, जल्दी करें कही आप मौका चूक ना जाएं

E-Luna काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशन का पहला इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन होगा। रिपोर्ट के मुताबिक काइनेटिक ग्रीन ने इलेक्ट्रिक लूना के चेचिस और अन्य पार्ट्स का उत्पादन शुरू भी कर दिया है जिसके सहारे कंपनी प्रतिमाह 5000 यूनिट E-Luna के उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। कंपनी का यह मानना है कि इस उत्पादन को समय के साथ-साथ और इलेक्ट्रिक लूना की मांग के अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है। सूत्रों के अनुसार काइनेटिक ग्रीन महाराष्ट्र के अहमदनगर में इलेक्ट्रिक लूना का निर्माण कर रही है।

google news follow button

Leave a Comment