PM Kisan Samman Nidhi : देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी, इस दिन मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त की राशि

Follow Us
Share on

PM Kisan Samman Nidhi : देश के करोड़ों किसानों को लंबे वक्त से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त का इंतजार है, ऐसे में उनके लिए गुड न्यूज़ है। बीते यानी कि 13वीं इंस्टॉलमेंट का पैसा 27 फरवरी को ही किसानों के बैंक अकाउंट में भेज दिया गया था। इस स्कीम की 14 वीं किस्त की राशि इसी माह यानी जुलाई में किसानों के अकाउंट में भेजी जा सकती है। किसानों का लंबा इंतजार जल्द समाप्त होने वाला है।

New WAP

PM Kisan Samman Nidhi इस दिन मिलेंगी

खबर के मुताबिक, 28 जुलाई को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं इंस्टॉलमेंट का पैसा अकाउंट में भेजा जा सकता है। इस दिन प्रधानमंत्री देश के लगभग 9 करोड़ कृषकों के अकाउंट में चौदहवीं स्टॉलमेंट का पैसा भेज सकते हैं। बताते चलें कि इस स्कीम के तहत हर साल किसानों को सरकार के द्वारा 6 हजार रुपए मिलता है, हर 4 महीने पर उन्हें तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपए भेजे जाते हैं।

यह भी पढ़ें : ये बैंक दे रहा सबसे सस्ता होम लोन, घर खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग तो करें फटाफट अप्लाई

New WAP

अब तक मिली 13 किस्तें

बताते चलें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत देश के करोड़ों किसानों को अभी तक के 13 इंस्टॉलमेंट की राशि मिल चुकी है। हर वर्ष पहले इंस्टॉलमेंट अप्रैल महीने से जुलाई के बीच, दूसरा अगस्त से नवंबर और तीसरा दिसंबर से मार्च के बीच दे दिया जाता है।

बता दें कि अगर आपके अकाउंट में 14 में इंस्टॉलमेंट का पैसा नहीं आता है तो पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की आधिकारिक पोर्टल पर जाकर Farmers Corner पर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। वहीं, e-kyc नहीं हुआ है, तो उनका पैसा पेंडिंग में पड़ सकता है। आपको ई-केवाईसी के लिए https://pmkisan.gov.in पर जाकर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज करने के बाद प्रक्रिया पूरा कर लेना है।


Share on