Apply New Fastag Online : घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं FASTag के लिए अप्लाई, NHAI ने जारी की ऑथराइज्ड बैंक्स की लिस्ट सिर्फ यहां करें अप्लाई

Follow Us
Share on

Apply New Fastag Online : गाड़ी चालकों के लिए फास्ट ट्रैक काफी ज्यादा जरूरी होता है। अभी पेटीएम के ऊपर रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने एक्शन लिया है जिसके बाद अब पेटीएम यूज़ करने वाले यूजर्स को दूसरे जगह से फास्ट टैग लेना होगा। NHAI ने ऑथराइज्ड बैंक की एक लिस्ट जारी किया है। इन बैंकों से ही फास्ट टैग लिया जा सकता है।

New WAP

32 बैंकों की लिस्ट हुई जारी

अभी जिन 32 बैंकों का लिस्ट जारी किया गया है उसमें पेटीएम पेमेंट बैंक का नाम नहीं है। आप इन 32 बैंकों से फास्ट ट्रैक खरीद सकते हैं।

ऑनलाइन कर सकते हैं फास्ट टैग की खरीदारी

फास्टैग (Apply New Fastag Online) ऑनलाइन खरीदने के लिए आपको इन्हीं POS यह बैंक का इस्तेमाल करना होगा। सबसे पहले आपको बैंक या सर्विस प्रोवाइडर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको गेट फास्ट टैग सर्च करना होगा और फिर apply for fast tag को सर्च करना होगा या फिर आप सीधे उस बैंक या फास्ट टैग के नाम से सर्च इंजन पर सर्च कर सकते हैं।

जानिए क्या करना होगा

आप अगर एचडीएफसी बैंक से फास्ट ट्रैक के लिए अप्लाई किए हैं तो इसके लिए आपको fastag.hdfcbank.com पर जाना होगा। यहां जाने पर आपको लोगों या रजिस्टर का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा और आप अपने तरीके से लोगों चुनकर कंटिन्यू कर सकते हैं।

New WAP

Also Read : आपके फोन के खराब सिम कार्ड से आपको मिलेगा गोल्ड, कर सकते हैं अच्छी कमाई, जाने कैसे

इसके बाद आपको चुनना होगा कि आप पहली बार सर्विस का उसे कर रहे हैं और उसके बाद आपको सभी डिटेल्स को भरना होगा। आपको बता दे एक फास्ट ट्रैक 5 साल के लिए वैलिड होता है और 5 साल तक आपको इसे सिर्फ रिचार्ज करना होता है। आपको फास्टैग अकाउंट का केवाईसी भी पूरा करना होगा, इसके लिए आपको पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पैन, आधार जैसे डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी।


Share on