Tomato Price Today : जानिए कहा मिल रहा है सबसे सस्ता टमाटर, ऑनलाइन भी कर सकते है आर्डर, पढ़ें पूरी खबर

Follow Us
Share on

Tomato Price Today : इन दिनों टमाटर की खूब चर्चा है, वजह है कीमत में अप्रत्याशित बढ़ोतरी। टमाटर का रेट इतना महंगा हो गया है कि लोग इसके जगह केचप का यूज करने लगे हैं। मैकडॉनल्ड्स जैसे पॉपुलर फूड चेन ने अपने मैन्यू से टमाटर हटा दिया है। यह फैसला सचमुच में हैरान करने वाला है क्योंकि भारत में टमाटर प्रमुख सामग्री है और यह खाने का अभिन्न हिस्सा है।

New WAP

जाने Tomato Price Today

व्यंजनों को स्वाद और रंग देने वाला टमाटर लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। अधिकतर लोग मंडी जाने पर जगह ऑनलाइन ही खरीद लेते हैं। आइए जानते हैं कि पॉपुलर डिलीवरी एप्स पर इनकी क्या कीमत है।

यह भी पढ़ें : टमाटर की सुरक्षा में लगाए थे बाउंसर, यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार तो भड़के अखिलेश यादव

स्विगी इंस्टामार्ट पर 221 रुपये किलो

आप स्विगी इंस्टामार्ट से टमाटर मंगवाते हैं, तो 500 ग्राम टमाटर के लिए 111 रुपये देने होंगे और अगर 1 किलो टमाटर खरीदतें हैं, तो आपको तकरीबन 221 रुपये देने होंगे।

New WAP

ब्लिंकिट पर 222 रुपये किलो

ब्लिंकिट स्विगी इंस्टामार्ट पर टमाटर ज्यादा महंगा है। वहां पर आधा किलो टमाटर के लिए 112 रुपये देने होंगे है और 1 किलोग्राम के लिए 222 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : ग्रेवी का बादशाह टमाटर हुआ 4 गुना महंगा कीमतें 120 रू प्रति किलो, फिर भी इन शहरों में मिल रहा 10 रू किलो

बिगबास्केट पर 199 रुपये किलो

बिगबास्केट एक दिन में डिलीवरी नहीं करता है। मगर यहां स्विगी और ब्लिंकिट के तुलना में टमाटर सस्ता हैं। स्थानीय टमाटरों के 500 ग्राम के लिए आपको 99 रुपये और 1 किलोग्राम के लिए 199 रुपये खर्च करने होंगे। हाइब्रिड टमाटरों का रेट इतनी ही है। बता दें कि यह कीमत नोएडा का हैं।


Share on