मोबाइल SIM Card एक कोने से क्यों होते है कटे, 99% लोग नहीं जानते इसकी वजह, जानें आसान सा गणित

Follow Us
Share on

Sim Card: बदलते समय के साथ टेक्नोलॉजी में भी काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिल रहे हैं। आज समय इतना ज्यादा बदल चुका है कि आज एक जगह से बैठकर हजारों किलोमीटर दूर तक आसानी से किसी भी व्यक्ति से बातें की जा सकती है। जबकि हम हमारे पूर्वजों के जमाने की बात की जाए तो पहले 1 किलोमीटर भी बात करने के लिए भी चल कर जाना पड़ता था।

New WAP

Sim Card Cut one side 1

लेकिन आज टेक्नोलॉजी ने सभी चीजों को काफी ज्यादा आसान कर दिया है। इतना ही नहीं आज का समय मोबाइल फोन का चुका है जिसके माध्यम से आप एक ही जगह पर बैठ कर सब कुछ आसानी से कर सकते हैं आज मोबाइल फोन का इस्तेमाल इंसानों से बात करने के साथ ही जॉब और तकनीकी जानकारी के लिए भी उपयोग किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं।

बता दें कि मोबाइल फोन बिना सिम कार्ड के अधूरा है इसके बिना ना तो आप इसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी हासिल कर सकते हैं, और ना ही किसी से बात कर सकते हैं। आज बहुत सी टेलीकॉम कंपनी संचालित हो रही है। जिनके अलग-अलग सिम कार्ड मौजूद हैं। जिन्हें खरीदने के साथ ही आपको आपका आईडेंटिटी नंबर भी दिया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है सिम कार्ड एक साइड से कटे हुए क्यों होते हैं?

New WAP

आज के समय में लोग एक नहीं दो दो तीन तीन सिम का उपयोग करते हैं। लेकिन आज भी 99 परसेंट लोग इस बात से अनजान है कि सिम कार्ड साइड से कटा हुआ क्यों होता है तो चलो आपको आज इस जानकारी से रूबरू करवाते हैं बता दें कि जब पहले सिम कार्ड बनाए जाते थे। वह पूर्ण रुप से चौकोर हुआ करते थे लेकिन ऐसे में लोगों को सिम मोबाइल फोन में किस साइड से लगाना है इसमें काफी परेशानी होती थी।

ऐसे में कंपनी ने लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए सिम को एक साइड से काट दिया ताकि आसानी से यूजर इसका पता लगा सके कि उसे सिम किस साइड से लगानी है। बता दें कि आज मोबाइल फोन में भी आने वाले स्लॉट मैं आपको कट देखने को मिलता है जिसमें भी सिम के स्लॉट को एक साइड से कटा हुआ देखा जा सकता है इससे भी लोगों को सिम कार्ड लगा दे मैं समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। बड़ी बात यह है कि आज सारी दुनिया में सिम कार्ड का इस्तेमाल एक तरफ कटे हुए रूप में ही किया जाता है।


Share on