WhatsApp Channel Feature : Whatsapp चैनल भी करेगा फेसबुक और इंस्टा की तरह काम, अब जान सकेंगे कितने यूजर्स ने पोस्ट को देखा

Follow Us
Share on

WhatsApp Channel Feature : आज के समय में व्हाट्सएप एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है। व्हाट्सएप के जरिए लोग अपने बिजनेस और निजी जिंदगी से जुड़े कई तरह के काम करते हैं। व्हाट्सएप भी अक्सर कई तरह के जबरदस्त फीचर लेकर आती है ताकि लोगों को इस ऐप को चलाने में सहूलियत हो।

New WAP

अभी कुछ समय पहले व्हाट्सएप एक नया फीचर लेकर आई थी। इस फीचर की मदद से लोग अब नंबर के जगह ईमेल से अपना व्हाट्सएप लॉगिन कर पाएंगे। जल्दी व्हाट्सएप्प की लिस्ट में एक और फीचर शामिल होने वाला है।

टेक वेबसाइट ने WhatsApp Channel Feature पर दी जानकारी

व्हाट्सएप चैनल पर आप इंस्टाग्राम फेसबुक और यूट्यूब की तरह पोस्ट का व्यू देख पाएंगे। आप किसी फेवरेट सेलिब्रिटी या संस्था को फॉलो करते हैं और उनकी डेली एक्टिविटी से अपडेट रहना चाहते हैं। तो आप चैनल पर उनसे जुड़ सकते हैं और उनके द्वारा किए गए पोस्ट का व्यू देख सकते हैं।

व्हाट्सएप की अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट वॉबेटाइंफो अपने चैनल फीचर में आने वाले नए अपडेट को लेकर जानकारी साझा की है। अब यूजर्स अपने पोस्ट का व्यू अकाउंट कर पाएंगे। जब कोई यूजर कोई पोस्ट करेगा तो वह आसानी से जान पाएगा कि उस पर कितने व्यूज आए हैं।

New WAP

यह भी पढ़ें : आ गया फ्लिपकार्ट पर लूट ऑफर आधे दाम में मिल रहा है सैमसंग का Foldable फोन, आज ही करें खरीदारी

चैनल पोस्ट पर आने वाले व्यू अकाउंट करने के साथ ही क्रिएटर को उसमें आने वाले रिएक्शन देखने में भी आसानी होगी। अभी तक चैनल क्रिएटर को अपने पोस्ट पर यह पता नहीं चल पाता था कि उसके कितने फॉलोवर्स ने उसके पोस्ट को देखा है लेकिन नए फीचर्स से क्रिएटर को आसानी से यह पता चल जाएगा की पोस्ट को कितने यूजर्स ने देखा है।


Share on