Land on Moon : चांद पर खरीदना चाहते हैं जमीन? तो जाने कैसे एक साधारण व्यक्ति भी चांद पर जमीन खरीद सकता है, कीमत भी है कम

Follow Us
Share on

Land on Moon : आज के समय में कई ऐसे आदमी और सेलिब्रिटी है जो चांद पर जमीन खरीद रहे हैं। अपने अक्सर ऐसे लोगों के बारे में सुना होगा जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदा है। इन लोगों का मानना है कि एक दिन चांद पर दुनिया बसेगी। तो आईए जानते हैं चांद पर जमीन खरीदने का क्या प्रक्रिया है।

New WAP

जानिए कैसे खरीदते हैं चांद पर जमीन

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Luna society International and International lunar lands registry एक ऐसी कंपनी है जो चांद पर जमीन (Land on Moon) बेचने का दावा करती है। इन कंपनियों से हैदराबाद के राजीव बागड़ी और 2006 में बेंगलुरु के ललित मेहता ने चांद पर जमीन खरीदा है।

लूना सोसायटी इंटरनल ओर इंटरनेशनल लूनर लैंड रजिस्ट्री जैसे कंपनी अभी के समय में चांद पर जमीन बेच रही है। यहां पर एक एकड़ जमीन की कीमत अमेरिकी डॉलर में 37.5 यानी कि भारतीय रुपए में 3112.52 रुपए है।इतना कम दाम होने की वजह से लोग चांद पर जमीन खरीदने में देरी नहीं करते हैं।

जानिए चांद पर जमीन खरीदने का प्रक्रिया

द लूनर रजिस्ट्री के वेबसाइट के अनुसार इसकी पूरी प्रक्रिया कंपनी की वेबसाइट पर दी गई है जो की बहुत सरल है। इस वेबसाइट पर चंद्रमा के अलग-अलग हिस्सों का नाम लिखा हुआ आपको दिखाई देगा और जैसे लेक आफ ड्रीम्स बे आफ फेम,सी ऑफ ट्रैक एबिलिटी, आदि। लोकेशन तय करने के बाद आपको पेमेंट करना होगा और पेमेंट के बाद आपको बेसिक किसी और हैंडलिंग चार्जेस लिया जाता है।

New WAP

Also Read : सहारा समूह के निवेशकों के पैसे कब वापस करेगी सरकार, जानिए क्या है सरकार का नया प्लान

सुशांत सिंह राजपूत ने खरीदा था चांद पर जमीन

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने चांद पर जमीन खरीदा था। इसके अलावा चांद पर कई अन्य लोग हैं जो की जमीन खरीद चुके हैं और बॉलीवुड के एक्टर एक्ट्रेस बढ़ चढ़कर चांद पर जमीन खरीदने हैं। आप अगर चांद पर जमीन खरीदना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया बेहद सरल है।


Share on