पूरी दुनिया में पिछले कई समय से व्यवसाय, शॉपिंग मॉल, ब्यूटी पार्लर बंद थे लेकिन अब जब सभी जगह इन्हे खोलने की अनुमति मिल गयी है तो कई लोग यहां पहुंच रहे है। महिलाओं को भी सजने सवांरना का काफी शौक होता है इसलिए अक्सर वे पार्लर जाती रहती है। ऐसे में मामला ये है की एक महिला पार्लर में अपने बालो को धुलवाने के लिए गयी थी, लेकिन वहां कुछ ऐसी हरकत करने लगी की हेयरड्रेसर को गुस्सा आया और उसने उसे सबक सीखा दिया। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है।
इस वीडियो में आप साफतौर पर देख सकते है की महिला बाल धुलवाने के लिए लेटी हुयी है लेकिन बाल धुलवाने के साथ वो बार बार अपनी बगल में बैठी दूसरी महिला से बात करने में लगी थी और बात करते करते वो बार बार अपने सिर को हिला रही थी।
He can only take so much. pic.twitter.com/w7AGGX9nG7
— Jamie Gnuman197… (@Jamie24272184) July 4, 2021
पार्लर में मौजूद हेयरड्रेसर इस वजह से परेशान हो रही थी वो बार बार बाल धोते धोते बीच बीच में रुक जाती,एक दो बार तो महिला ने बाल धोना कर दिया था। और वो उस महिला के हाव भाव देखने में लग गयी थी। यहाँ तक की वो इतना परेशान हो गयी थी की वो बाल तक नहीं धो पा रही थी और उसका काम पूरा नहीं हो पा रहा था।
आखिर में थक हारकर हेयरड्रेसर ने उस महिला का सिर सिंक में ले जाकर शावर से उस महिला का पूरा मुँह गिला कर दिया और बालो की जगह महिला के चेहरे पर पानी की बौछार कर दी। महिला कुछ समझ पाती तब तक उसका पूरा चेहरा और मास्क पूरी तरह से भीग चूका था।
He did it. And she deserved it
— love-empathy-equality-justice 🇬🇧🇯🇲 (@CareenFowles) July 6, 2021
बहरहाल ये वीडियो तो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीँ इस्पे यूजर की प्रतिक्रियाएँ भी देखने लायक है। एक यूजर ने लिखा की ये महिला इसी के लायक है, वहीँ दूसरी और एक यूजर ने उसका दुःख भी ज़ाहिर किया और कहा की अगर उसकी गर्लफ्रेंड इस जगह होती तो वो जा कर हेयर ड्रेसर की कमर तोड़ देता।